G News 24 : उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्वालियर जिला मोबाइल अकादमी आशा को मिला स्थान !

  उप मुख्यमंत्री द्वारा डीसीएमको किया गया सम्मानित...

 उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्वालियर जिला मोबाइल अकादमी आशा को मिला स्थान ! 

ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य कार्यक्रमो का संचालन किया जा रहा है उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिला मोबाइल अकादमी आशा कार्यक्रम में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि किलकारी और मोबाइल अकादमी से सही समय पर सही जानकारी और प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा को सशक्त किया है, ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं,किलकारी कार्यक्रम के माध्यम से जिले की गर्भवती महिलाएँ एवं माताएँ लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल में राज्य स्तरीय मोबाइल अकादमी एवं किलकारी कार्यक्रम की कार्यशाला  में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जी ने ग्वालियर को मोबाइल अकादमी में प्रथम आने पर ग्वालियर के जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस.खान  को सम्मानित किया एवं आशाओं को सर्टिफिकेट दिए गये , इस अवसर पर अपर मिशन संचालक मनोज सरियाम और आशा कार्यक्रम के संयुक्त संचालक डॉ. राकेश बोहरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

किलकारी कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की माताओं को समय पर आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिये विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को उनकी गर्भावस्था एवं शिशु की आयु के अनुसार 72 पूर्व निर्धारित ऑडियो संदेश प्राप्त होते हैं। सरल भाषा में प्रस्तुत ये संदेश लाभार्थियों में सहज विश्वास और आत्मीयता का भाव उत्पन्न करते हैं। यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है और मोबाइल फोन पर आसानी से उपलब्ध है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments