चौकी प्रभारी और हवलदार निलंबित...
ग्वालियर में पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग के मौत मामले में बड़ा एक्शन !
ग्वालियर। पुराने नोटों के साथ पकडे गए पांच लोगों में वृद्ध की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में जौरासी चौकी प्रभारी एसआई पूनम कटारे और हवलदार शिवरतन पांड को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने वरिष्ठ अफसरों को मामला रिपोर्ट न करने की लापरवाही मानी है इसके बाद निलंबन के आदेश जारी कर दिए है। पांच लोंगों को पकडने से लेकर बुजुर्ग की मौत के मामले को वरिष्ठों को नहीं बताया गया था यही बडी चूक रही।
पुलिस भांडेर से शव को दतिया लेकर आई
वहीं इस मामले में डबरा के सिविल अस्पताल में जब वृद्ध को तबीयन खराब हो जाने पर ले जाया गया तो वहां से ग्वालियर रेफर कर दिया। मृत घोषित होने पर उसे सीधे स्वजन दतिया के भांडेर ले गये। जौरासी चौकी पुलिस के हाथ-पांव फूल गए जिसके बाद भांडेर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस भांडेर से शव को दतिया लेकर आई। यहां पीएम से पहले जौरासी चौकी पुलिस पहुंची और शव को डबरा लाकर पोस्टमार्टम कराया। इस तरह शव को लेकर पुलिस चकरघिन्नी रही और फजीहत हुई।
मृतक के साथियों से भी मामले में पूछताछ
मृतक के बेटे राशिद का कहना है कि उसके पिता गाड़ी की एनओसी निकलवाने के लिए ग्वालियर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम को अज्ञात नंबर से फोन आया कि तुम्हारे पिता की तबीयत खराब है, डबरा आ जाओ। इधर पुलिस ने मृतक के साथियों से भी मामले में पूछताछ की है।
ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि तबीयत बिगड़ने पर वृद्ध की मौत के मामले को वरिष्ठ अफसरों को चौकी प्रभारी व स्टाफ ने नहीं बताया, प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए प्रभारी व हवलदार को निलंबित कर दिया गया है बाकि जांच जारी है।










0 Comments