G NEWS 24 : स्कूली बच्चों को बढ़ रही योन शोषण की घटनाओं से अवगत करा कर किया जागरूक

मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में...

बढ़ रही योन शोषण की घटनाओं से बच्चों को जागरूक करना जरुरी !

मुरैना। वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय त्रैमास के संबंध में 04 सितम्बर 2025 कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में बालकों के अधिकार विषयों पर विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत परियोजना बानमौर के एक अशासकीय विद्यालय और एक शासकीय माध्यमिक विद्यालय पढ़ावली सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ स्कूली बच्चों को बालकों के विरुद्ध बढ़ रही योन शोषण की घटनाओं पर ध्यान दिलाते हुए विषय पर अवगत कराया गया। 

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी अपूर्वा चौधरी, परियोजना अधिकारी प्रीति राणा, संरक्षण अधिकारी, प्रशिक्षक बृजराज शर्मा, पर्यवेक्षक सुषमा बरेठिया, विद्यालय के संचालक सहित लगभग 200 बालक, बालिकाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी द्वारा बच्चों के सर्वांगीण संरक्षण हेतु चलाई जा रही भारत एवं मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना मिशन वात्सल्य, बच्चों के चार मूलभूत अधिकार जैसे जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार तथा सहभागिता का अधिकार के साथ बच्चों को वर्तमान में बालकों के विरुद्ध घटित घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा हेतु सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श का ज्ञान आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई है। 

उन्होंने बताया कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखें,  बच्चों को उनके अधिकारों के विषय में अवगत कराया। उन अधिकारों के अधित्यजन होने की स्थिति में आवश्यक रूप से आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया। किसी भी हिंसा, अत्याचार, शोषण एवं बाल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में, बाल विवाह की स्थिति में, कोई अनाथ, बेसहारा, परित्यक्त, देखरेख और संरक्षण का जरूरतमंद बच्चा प्राप्त होने पर संबंधित थाने, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी संपर्क कर अवगत कराया जा सकता है। साथ ही बच्चों को सायबर सुरक्षा, और मोबाइल के सीमित और सुरक्षित उपयोग किए जाने हेतु बताया गया। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर अपूर्वा चौधरी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाली महिलाओं हेतु संचालित वनस्टॉप सेंटर सखी निवास तथा योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विषय में बताया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments