G News 24 : अलापुर और रमौआ बांध से पानी छोड़ने से मुरार नदी का बढ़ा जलस्तर !

 मुरार नदी के बहाव क्षेत्र में है अतिक्रमण ,हो रही खेती,मकान, मल्टी और स्कूल तक बना लिये हैं...

अलापुर और रमौआ बांध से पानी छोड़ने से मुरार नदी का बढ़ा जलस्तर !


ग्वालियर। लगातार वर्षा को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया हुआ है। शहर के आसपास के सभी बांध लबालब भरे हुए हैं। ऐसे में रमौआ और अलापुर बांध से पानी छोड़े जाने पर मुरार नदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ऐसे में लोगों के घरों में 3-4 फीट तक पानी भर गया है। इन हालातों में तेज बारिश होती है तो पानी नदी से निकलकर आसपास के घरों में घुस जायेगा। 

ग्वालियर में रात के वक्त में हुई तेज बारिश औ अलापुर बांध के डूब इलाके के गांवों में पानी भरने की वजह से जल संसाधन विभाग को अलापुर बांध के गेट को खोलना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर रमौआ बांध का वेस्ट वियर लगातार चल रहा है। दोनों बांधों से पानी सीधे बहकर मुरार नहीं में पहुंच रहा है। इस वजह से मुरार नदी अपने पूरे शबाव पर बह रही है। मुरार नदी के बहाव के इलाकों में बने मकानों में पानी अन्दर भर गया है।

बारिश मुसीबत बढ़ा सकती है

शनिवार को बारिश नहीं होने से शहर के शहरवासियों ने राहत की संास ली है। क्यों कि दोनों बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से वैसे ही मुरार नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में बारिश की वजह से मुरार इलाके का पानी बहकर नालों में साथ बहकर मुरार नदी में आता है। ऐसे में बाढ़ क हालात बन सकते हैं। मुरारवासियों ने मुरार नदी के बहाव में अतिक्रमण कर मकान बना लिये हैं। वह मकान पूर्ण रूप से डूब सकते हैं।

मुरार नदी के बहाव इलाके में स्कूल तक बन चुके हैं

मुरार नदी के बहाव इलाके से सटाकर लोगों ने मकान, मल्टी और स्कूल तक बना लिये हैं। इस वजह से 100 मीटर की मुरार नदी का बहाव इलाका सिमटकर काफी कम रह गया है।

मुरार नदी के बहाव क्षेत्र में हो रही खेती

वर्षा के बाद मुरार नदी में पानी की पतली धारा बहती है इस धारा को मुरार नदी को लोग एक किनारे मोड़ देते हैं। बाकी की जमीन पर लोग खेती, गौपालन करते हैं। पहले उच्च न्यायालय के आदेश पर नगरनिगम एवं जिला प्रशासन ने मिलकर संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाया था। लेकिन इसके बाद फिर वहीं अतिक्रमण हो गया है।

पुल के ऊपर से बहने लगा वर्षा का पानी

विगत हुई वर्षा के वक्त मुरार नदी उफान पर आई थी जिससे मुरार नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा था। जबकि उस वक्त अलापुर औरे रमौआ बांध के गेट नहीं खोले गये थे। वर्तमान समय मे मुरार नदी पर बने हुए अलापुर और रमौआ बांध के गेट खुले हुए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments