दीदीजी का संपूर्ण जीवन अध्यात्म, सेवा और समाज उत्थान के लिए समर्पित रहा...
भोपाल ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशक राजयोगिनी बी.के.अवधेश दीदी के निधन !
ग्वालियर । ब्रह्मकुमारी संस्था की वरिष्ठ राजयोगिनी एवं भोपाल ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशक बी.के. अवधेश दीदी के आकस्मिक निधन की खबर से सभी के बीच गहन शोक की लहर दौड़ गई है। दीदीजी का संपूर्ण जीवन अध्यात्म, सेवा और समाज उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा में नैतिकता और मूल्य आधारित जीवन की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया।
भोपाल ज़ोन सहित मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में उन्होंने राजयोग प्रशिक्षण, सत्संग और जनजागरण अभियानों के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए। दीदीजी का सरल जीवन, मधुर वाणी और सेवा-भावना हमेशा लोगों को प्रेरणा देती रहेगी। उनका निधन अध्यात्म और समाज सेवा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
0 Comments