उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत...
मुरार क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जनजागरण के लिए साक्षरता रथ हुआ रवाना
ग्वालियर। जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सभी विकासखंडों में शिक्षा के प्रति जनजागरण के लिये साक्षरता रथ भेजे जा रहे हैं। इस कड़ी में मुरार ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिये गुरुवार को साक्षरता रथ रवाना किया गया। शिक्षा समिति की अध्यक्ष एवं पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका घुरैया ने शासकीय उमावि मुरार क्र.-2 से हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया।
जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अनुपमा सुनेजा जैन ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता के लिये जिले के भितरवार, डबरा, घाटीगांव, मुरार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में साक्षरता रथ चलाए जायेंगे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक की मदद से रैली इत्यादि निकालकर असाक्षरों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। अभियान के तहत असाक्षरों को पंजीकृत भी किया गया है। उन्होंने बताया कि साक्षरता परीक्षा 21 सितम्बर को आयोजित होगी।
0 Comments