G News 24 : कैम्प लगाकर कराया जाएगा छोटी श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन !

 शहर के चार विभिन्न स्थानों से एकत्रित करेंगे प्रतिमाएं ...

कैम्प लगाकर कराया जाएगा छोटी श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन !

ग्वालियर। शहर में घरों में स्थापित होने वाले श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर दिनांक 6 सितम्बर 2025 को प्रातः 8 बजे से नगर निगम द्वारा पंडाल लगाकर उनको एकत्रित किया जाएगा, उसके पश्चात निगम कर्मचारियों द्वारा पूर्ण विधि विधान से सागरताल स्थित अस्थाई कुण्ड में विसर्जन किया जाएगा। 

उपायुक्त मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार शहरवासियों द्वारा घरों में स्थापित होने वाले श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शहर के प्रमुख चौराहों जिसमें महाराज बाडा स्टेट बैंक के पास लगे पंडाल में, हजीरा चौराहा पर लगे पंडाल में, बारादरी चौराहा मुरार पुलिस चौकी के पास लगे पंडाल में एवं कटोरा ताल पर लग पण्डाल में प्रतिमाओं के एकत्र हो जाने के उपरांत उनको सागरताल में मदालखत के वाहन द्वारा सुरक्षित रूप से एवं विधि विधान से  विसर्जन किया जाएगा।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments