G NEWS 24 : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर में हुआ डॉग परफॉर्मेंस शो

बीएसएफ टेकनपुर द्वारा...

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर में हुआ डॉग परफॉर्मेंस शो

खण्डपीठ-ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति आनंद पाठक के निर्देशानुसार आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य मनोरंजन के रूप में नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य इन योद्धाओं के व्यवहार, अनुशासित प्रशिक्षण एवं समाज व देशहित में इनकी उपयोगिता के बारे में जागरूकता को बढाना है ताकि देशहित में इनके योगदान को भी सराहना मिले। 

इस आयोजन से हमें इन यौद्धाओं की नस्लों, उनकी क्षमताओं और सुरक्षा कार्यो में उनके महत्व की जानकारी मिलती है और इन योद्धाओं के प्रशिक्षण व प्रदर्शन के आधार पर हम यह भी अनुभव करंेगे कि यह मानव-पशु संबंधों के महत्व को रेखांकित करने वाला सार्थक आयोजन है।

उक्त कार्यक्रम में न्यायाधिपति आनंद पाठक, न्यायाधिपति जीएस अहलूवालिया, न्यायाधिपति अनिल वर्मा, न्यायाधिपति मिलिंद रमेश फडके, न्यायाधिपति ह्देष, न्यायाधिपति आशीष श्रोती, न्यायाधिपति अमित सेठ, न्यायाधिपति पुष्पेन्द्र यादव, न्यायाधिपति आनंद सिंह बहरावत, न्यायाधिपति राजेष कुमार गुप्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधिपतिगण, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीषगण, खण्डपीठ-ग्वालियर के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार राजीव के. पाल, ओएसडी नवीन कुमार शर्मा, न्यायिक परिवार के अन्य न्यायाधीषगण, अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्यालय के पदाधिकारीगण, मध्यप्रदेष राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्यगण, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी व अभिभाषकगण, खण्डपीठ-ग्वालियर के सुरक्षा अधिकारी व अन्य समस्त सदस्यगण,  खण्डपीठ-ग्वालियर के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित हुये। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केन्द्र, बीएसएफ टेकनपुर से आई हुई टीम के समस्त सदस्यगण का खण्डपीठ-ग्वालियर के प्रषासनिक न्यायाधिपति आनंद पाठक द्वारा पुष्पांे के माध्यम से स्वागत किया गया। निरीक्षक कपिल देव एवं उनकी टीम द्वारा श्वानों के माध्यम से सराहनीय प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 700 आगंतुकों ने इस प्रदर्शन के महत्व को जाना।

Reactions

Post a Comment

0 Comments