कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर और इंडियन को आपरेटिव ऑनकोलॉजी नेटवर्क ...
कैंसर के बढ़ते केसों पर अंकुश लगाने के लिए सभी विशेषज्ञ आपस में चर्चा कर समाधान ढूढ़ने में जुटे !
ग्वालियर। कैंसर के बढ़ते हुए आँकड़े देखते हुए एवं इसकेउपचार हेतु नयी तकनीकें और दवाईयों को मद्देनजर रखते हुए यह अति आवश्यक है कि सभी विशेषज्ञ आपस में चर्चा कर हमारे मरीजों के लिए सही उपचार का निर्णय करें. कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर और इंडियन कोआपरेटिव ऑनकोलॉजी नेटवर्क ICON के सहयोग से ग्वालियर में 19 से 21 सितंबर 53rd ICON का आयोजन किया जा रहा है.
यह कॉन्फ्रेंस डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव (डायरेक्टर, कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, ग्वालियर) एवं डॉ. पूर्विश पारिख (पूर्व HOD, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल) के संरक्षण में आयोजित की गई एवं इसकी एडवाइजरी कमेटी में डॉ कुमार प्रभाष (मेडिकल ऑन्कोलॉजी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल), डॉ. एस. पी. श्रीवास्तव (इंदौर), डॉ. शौनक वलनमे – (भोपाल), डॉ. गरिमा श्रीवास्तव – (गुड़गांव), डॉ. गुंजन श्रीवास्तव – (ग्वालियर), डॉ. पंकज गंदोत्रा ( ग्वालियर), एवं डॉ. वी. जलज (ग्वालियर) शामिल हैं.
कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ आज 19 तारिख को हुआ, जिसमें देशभर से आए छात्र-छात्राओं ने अपने शोध एवं क्लिनिकल अनुभवों को पेपर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस सत्र में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और जजेस के समक्ष अपने कार्यों का विवरण दिया। साथ ही, मोलेकुलर ऑन्कोलॉजी अनुदान प्रतियोगिता ऑन्कोलॉजी अनुदान प्रतियोगिता तथा सर्जिकल वीडियो प्रतियोगिता में भी उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम 21 सितंबर (रविवार) को घोषित किए जाएंगे।
प्रतियोगिताओं के उपरांत शैक्षणिक सत्रों की शुरुआत हुई, जिसमें पहले दिन विशेष रूप से बच्चों में होने वाले कैंसर एवं ब्लड कैंसर के ऊपर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई । इसके उपरांत बड़ी उम्र में होने वाले कैंसर और ऐसी स्थिति में उसके इलाज में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे डॉ. पूर्विश पारिख ने वृद्धावस्था में कैंसर के अपने सेशन में विस्तारपूर्वक समझाया। इसके उपरांत एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में होने वाले हेरिडिटरी कैंसर का चिंतन किया गया जिसमें सारे विशेषज्ञों ने बहुत दिलचस्पी दिखाई ।
आज के दिन का मुख्य आकर्षण रहा डॉ. विकास ओस्तवाल (कंसल्टेंट, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल) का ICON ओरेशन, जिसमें उन्होंने अत्यंत प्रभावशाली एवं शोध-आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस पहले दिन के सत्रों फैकल्टी में डॉ. रमनदीप अरोड़ा (दिल्ली), डॉ. अक्षय तिवारी (दिल्ली), डॉ. सक्षम सिंह (दिल्ली), डॉ. आनंद राजा (चेन्नई), डॉ. महेंद्र सिंह हाड़ा (जयपुर), डॉ. श्वेता बंसल (मुंबई) आशुतोष मिश्रा (दिल्ली डॉ. पूर्विश पारिख (दिल्ली), डॉ. गर्वित चितकारा(मुंबई) और देशभर के 150 से अधिक डेलीगेट्स ने भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाया। यह कॉन्फ्रेंस सम्मेलन आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा और इस कॉन्फ्रेंस का समापन 21 तारिख को किया जाएगा।
20 सितंबर को, विशेषज्ञों द्वारा फेफड़ों का कैंसर , पित्ताशय का कैंसर, स्तन कैंसर , पेट के कैंसर, महिलाओं में होने वाले विशेष कैंसर पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 20 सितंबर को शाम 7 बजे सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन समारोह हमारे मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला ( उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन) एवं विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह तोमर ( अध्यक्ष, मध्य प्रदेश विधानसभा, भोपाल) के द्वारा किया जाएगा ।
0 Comments