G News 24 : एमिटी यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के छात्र को बाथरूम में बंधक बनाकर पीटा !

  पुलिस ने दो नामजद समेत चार छात्रों पर मारपीट व धमकाने का केस दर्ज किया...

एमिटी यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के छात्र को बाथरूम में बंधक बनाकर पीटा !

ग्वालियर । एमिटी यूनिवर्सिटी से फर्स्ट ईयर के छात्र को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्र यूनिवर्सिटी के डी-ब्लॉक की सीढियों पर बैठा था तभी वहां चार छात्र पहुंचे और बात करने के बहाने उसे ग्रांउड फ्लोर के बाथरूम में ले गए। यहां चारों ने यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि अभी यूनिवर्सिटी में नया आया है और हीरो बनकर दादागिरी करता है।

इसके बाद छात्र को बेरहमी से पीटा गया और धमकाते हुए आरोपी वहां से चले गए। बता दें कि यह घटना 1 सितंबर 2025 की दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। पीडित छात्र ने पहले युनिवर्सिटी प्रबंधन से शिकायत की और बाद में महाराजपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दो नामजद समेत चार छात्रों के खिलाफ मारपीट व धमकाने का केस दर्ज किया है।

छात्र का नाम अनीश सिंह भदौरिया है। वह महाराजपुरा के हरदौल नगर का रहने वाला है। उसने इसी साल एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया है। सोमवार को वह डी-ब्लॉक की सीढ़ियों पर बैठा था। उसी दौरान यूनिवर्सिटी के छात्र पवन गुर्जर, अजीत और दो अन्य उसके पास आए। पवन ने अनीश से कहा कि उससे जरूरी बात करनी है। जब अनीश ने पूछा तो पवन ने कहा कि यह पर्सनल मैटर है, नीचे चलकर बात करते हैं।

इसके बाद सभी उसे ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम में ले गए। यहां चारों ने अनीश से कहा कि यूनिवर्सिटी में नया आया है और बहुत हीरोपंती व दादागिरी दिखाता है। इस पर अनीश ने जवाब दिया कि वह यहां केवल पढ़ाई करने आया है। अनीश का जवाब सुनकर चारों भड़क गए और गालियां देने लगे। जब उसने गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। उसके चेहरे, आंख, सिर और पेट पर मुक्के मारे गए। इसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से भाग निकले।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही विवाद की वास्तविक वजह सामने आएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments