G News 24 : डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान के बाद PM मोदी का सामने आया जवाब !

PM मोदी का बयान सामने आया,कह दी ये बड़ी बात...

डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान के बाद PM मोदी का सामने आया जवाब !

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बाद भारत को लगातार चीन और रूस के समर्थन में जाते देख पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी जी से मेरी दोस्ती हमेशा रहेगी क्यों कि मोदी जी एक महान प्रधानमंत्री हैं डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान के बाद PM मोदी का बयान सामने आया है। PM मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बयान दिया था?

व्हाइट हाउस में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "मैं मोदी के साथ हमेशा मित्रवत रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।"

राष्ट्रपति ट्रंप से भारत को खोने संबंधी उनके ट्रुथ सोशल पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है। जैसा कि आप जानते हैं, मेरी (भारतीय प्रधानमंत्री) मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे, हम रोज गार्डन गए थे।"

Reactions

Post a Comment

0 Comments