G NEWS 24 : नगर निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका परिषद डबरा के मध्य MOU हस्ताक्षरित

स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के अंतर्गत...

नगर निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका परिषद डबरा के मध्य MOU हस्ताक्षरित

ग्वालियर। स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 27 सितंबर 2025 को केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आव्हान पर स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर (मेंटर) एवं नगर पालिका परिषद डबरा (मेंटी) शहर के मध्य एम.ओ.यू हस्ताक्षरित किया गया। यह अनुबंध आगामी 100 दिवस तक वैध रहेगा।

स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के अंतर्गत चयनित नगरीय निकायों (मेंटर एवं मेंटी शहरों) द्वारा संयुक्त रूप से एक समेकित एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। संयुक्त रूप से तैयार किए गए एक्शन प्लान को संबंधित नगरीय निकाय से अनुमोदन होने के उपरांत, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) को प्रेषित किया जाएगा। MoHUA द्वारा एक्शन प्लान जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

एक्शन प्लान निम्नलिखित बिंदुओं के अनुसार तैयार कर प्रेषित किया जाएगा -

  1. दर्शनीय स्वच्छता
  2. पृथक्करण कचरा संग्रहण एवं परिवहन
  3. ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण
  4. स्वच्छता तक पहुंच
  5. उपयोगिता जल प्रबंधन 
  6. डी–स्लजिंग वाहनों का मशीनीकरण
  7. स्वच्छता का प्रचार
  8. नागरिक प्रतिक्रिया एवं शिकायत निवारण

स्वच्छ शहर जोड़ी के एम ओ यू हस्ताक्षरित कार्यक्रम के दौरान मेंटर शहर ग्वालियर से आयुक्त श्री संघ प्रिय, उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी एस बी एम श्री अमर सत्य गुप्ता एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव व मेंटी शहर डबरा से मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री साक्षी बाजपेयी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजवीर राय आदि उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments