G NEWS 24 : ITBP शिवपुरी में दो दिवसीय कैंसर अवेयरनेस व जांच शिविर आयोजित

जन सेवा पखवाड़ा के तहत...

ITBP शिवपुरी में दो दिवसीय कैंसर अवेयरनेस व जांच शिविर आयोजित

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे ‘जन सेवा पखवाड़ा सप्ताह’ के अंतर्गत 25 एवं 26 सितम्बर को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) शिवपुरी में कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के सहयोग से दो दिवसीय कैंसर अवेयरनेस एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव संगवारिया ने लगभग चार सौ जवानों एवं उनके परिजनों को कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव, समय पर जांच तथा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

इस अवसर पर Commandant Sh. Rajesh Choudhary ने डॉ. संगवारिया का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा Second-in-Command Sh. K.R. Meena ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओमेंद्र भूषण का सम्मान किया। दूसरे दिवस में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोनिका दीवान ने महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट एवं सर्विक्स कैंसर के संबंध में जानकारी देते हुए जांच भी की, वहीं ENT विशेषज्ञ डॉ. मेघा साहू एवं डॉ. अश्विनी बघेल ने मुंह, त्वचा एवं गले से जुड़े कैंसर की रोकथाम पर मार्गदर्शन दिया। 

कैंसर अस्पताल की मैमोग्राफी वेन में लगभग 40 महिलाओं की जांच की गई तथा 60 महिलाओं के पैप स्मीयर टेस्ट निःशुल्क किए गए। समापन सत्र में ITBP शिवपुरी के Chief Medical Officer Dr. Ramudu Rongali ने संपूर्ण मेडिकल टीम — डॉ. संजना, डॉ. शरद, टेक्नीशियन सरोज एवं नम्रता सहित सभी सदस्यों को स्नेहपूर्वक विदाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments