अगर टिकट वेटिंग में रह गया है और कन्फर्म नहीं हुआ, तो आप स्टेशन से जनरल टिकट खरीदें...
6 ऑनलाइन टिकट में 3 ही कंफर्म हुए तो ऐसे कर सकते हैं सफर !
भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। चाहे शादी-ब्याह हो, घूमने जाना हो या काम से ट्रैवल करना हो, ट्रेन सबसे भरोसेमंद और सस्ती यात्रा का जरिया है.अक्सर ऐसा होता है कि जब हम परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा की योजना बनाते हैं, तो हम एक ही बार में 4-5 लोगों का टिकट बुक करते हैं. लेकिन, ज्यादा भीड़ होने की वजह से सभी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाते, ऐसे में मान लीजिए आपने 6 लोगों का टिकट एक साथ बुक किया और उसमें से सिर्फ 3 लोगों के टिकट ही कन्फर्म हुए और बाकी 3 वेटिंग में रह गए, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल आता है क्या वेटिंग लिस्ट वाले यात्री ट्रेन में चढ़ सकते हैं? क्या टीटीई (TTE) उन्हें उतार देगा? या फिर जुर्माना लगेगा? तो चलिए जानते हैं कि आखिर रेलवे के नियम क्या हैं और 6 ऑनलाइन टिकट में 3 ही कंफर्म हुए तो सफर कैसे कर सकते हैं क्या टीटीई ट्रेन से उतार देगा.
रेलवे के नियम क्या हैं...
जब आप एक ही बुकिंग में कई लोगों का टिकट लेते हैं, तो एक PNR नंबर जनरेट होता है.ये नंबर आपके टिकट की पूरी जानकारी का रिकॉर्ड होता है. जैसे कौन लोग सफर कर रहे हैं, कौन सी ट्रेन है, सीट नंबर, स्टेशन आदि. एक PNR पर ज्यादा से ज्यादा 6 लोगों के टिकट बुक हो सकते हैं. अब इनमें से कुछ यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो सकते हैं, और कुछ के वेटिंग लिस्ट में रह सकते हैं. पहले अगर एक ही PNR पर कुछ टिकट कन्फर्म होते थे और कुछ वेटिंग लिस्ट में रहते थे, तो सभी यात्री ट्रेन में चढ़ सकते थे. भले ही वेटिंग वाले यात्रियों को सीट न मिले, लेकिन वे ट्रेन में यात्रा कर सकते थे। TTE उन्हें उतारता नहीं था.
अब रेलवे ने साफ कर दिया है कि जिस यात्री का टिकट कन्फर्म है, वही ट्रेन में सफर कर सकता है.वेटिंग लिस्ट टिकट वाला यात्री अब Sleeper या AC कोच में यात्रा नहीं कर सकता है. गर चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट वेटिंग में है, तो आप उस कोच में चढ़ भी नहीं सकते. अगर आप ऐसा करते हैं, तो टीटीई आपको ट्रेन से उतार सकता है, और जुर्माना या जेल तक की कार्रवाई भी हो सकती है.
6 ऑनलाइन टिकट में 3 ही कंफर्म हुए तो सफर कैसे कर सकते हैं...
जिन 3 यात्रियों के टिकट कन्फर्म हैं, वे आराम से यात्रा कर सकते हैं, जिनके टिकट चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग में हैं, वे Sleeper या AC कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं. अगर वेटिंग लिस्ट का टिकट RAC में बदल जाए, तो आप ट्रेन में चढ़ सकते हैं, लेकिन आपको अपनी सीट शेयर करनी होगी यानी एक बर्थ पर दो लोग बैठकर सफर करेंगे. इसके अलावा अगर आपका टिकट वेटिंग में रह गया है और कन्फर्म नहीं हुआ, तो आप स्टेशन से जनरल टिकट खरीदें या फिर UTS ऐप से जनरल टिकट बुक करें, बिना टिकट या वेटिंग टिकट के अगर आप कोच में चढ़ते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
IRCTC वेटिंग टिकट का क्या करता है ...
अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुक किया है और वो कन्फर्म नहीं हुआ (चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग में रहा), तो IRCTC उस टिकट को ऑटो-कैंसिल कर देता है और आपका पैसा वापस कर देता है. इसलिए आपको टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है. अगर ट्रेन में किसी की यात्रा कैंसिल हो गई हो और सीट खाली हो तो TTE किसी वेटिंग लिस्ट वाले को सीट दे सकता है.










0 Comments