निकटतम शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवायसी कराने की अपील...
नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण सेवा से जिले में 51,818 नए सदस्य जुड़ेंगे !
ग्वालियर। सेवा पखवाड़ा के दौरान ग्वालियर जिले में 51 हजार 818 में नए सदस्यों को पात्रता पर्ची जारी कर नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण सेवा में जोड़ा जायेगा। जिन लोगों को पात्रता पर्ची जारी की जानी हैं, उन सभी से निकटतम शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवायसी करवाने का आग्रह किया गया है। ऐसे सभी परिवारों को मोबाइल फोन व मैसेज के माध्यम से ई-केवायसी करवाने के लिये सूचित कर दिया गया है। ज्ञात हो सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।
प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि नई पात्रता पर्ची उन परिवारों के लिये जारी होगी, जिनका सत्यापन ग्राम पंचायत अथवा वार्ड कार्यालय द्वारा अगस्त माह तक राशन मित्र पोर्टल पर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 37 हजार 431 नए सदस्यों की पात्रता पर्ची जारी होना है। साथ ही पूर्व से जारी पात्रता पर्ची में 14 हजार 387 नए नाम जोड़े जाना है। इस प्रकार जिले में कुल 51 हजार 818 नए सदस्यों की पात्रता पर्ची जारी कर उन्हें प्रतिमाह पाँच किलोग्राम नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।
नई पात्रता पर्ची के लिये सत्यापित परिवारों से 30 सितम्बर तक अपनी निकटतम शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवायसी कराने की अपील की गई है।
0 Comments