G News 24 : मुरैना में खाद को लेकर किसानों में जमकर चली लाठियां, 3 किसान घायल !

 श्योपुर में किसानों ने वितरण केंद्र पर पथराव कर दिया...

मुरैना में खाद को लेकर किसानों में जमकर चली लाठियां, 3 किसान घायल !

मुरैना। खाद वितरण केन्द्र पर उस समय भगदड़ मच गयी जब मुरैना में खाद को लेकर किसानों के 2 पक्ष आपस में भिड़ गये। एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी। 3 किसान जख्मी हो गये। एक जिला अस्पताल में भर्ती है। झड़प का वीडियो भी सामने आया है। मामला-सोमवार को गल्ला मंडी परिसर का है।

यहां खाद वितरण काउंटर पर सुबह 5 बजे से ही किसान जुटने लगे थे। गल्लामंडी परिसर में सुबह 3.30 बजे जैसे ही खाद वितरण केन्द्र खुला, किसानों में धक्कामुक्की होने लगी। कुछ किसान लाइन से बाहर हो गये। वह वापिस लाइन में घुसे तो दूसरे किसानों ने उन्हें धक्का दे दिया। उनके बीच बहस होने लगी।

बहस के दोरान किसान 2 गुट में बंट गये। दोनों गुट आपस में खींचातानी करने लगे। देखते ही देखते लाठियां चलने लगी। अजय तोमर, राजाराम तोमर और रमेश तोमर निवासी मिरधान घायल हो गये। श्योपुर में खाद वितरण केन्द्र पर पत्थरबाजी हो गयी। वितरण में लगातार हो रही देरी से गुस्सायें किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। किसानों की नाराजगी को देखते हुए कर्मचारी भाग निकले।

अजय को घायल हालत में मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया- पहले खाद पाने के लिए किसानों में धक्कामुक्की हुई तो हम लोग लाइन से बाहर हो गए। हमने अंदर आने की कोशिश की तो पीछे वालों ने आपत्ति ली। इसी बात पर दोनों गुटों में मारपीट हो गई।

श्योपुर में खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने पत्थरबाजी की...

श्योपुर जिले के विजयपुर में बांगरोद रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को अव्यवस्था और देरी से नाराज किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थिति उस समय बिगड़ गई जब घंटों से लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं मिली और वितरण में लगातार हो रही देरी से गुस्साए किसानों ने पथराव शुरू कर दिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments