G News 24 : “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत,श्रीतोमर ने वार्ड-36 में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन !

  ऊर्जा मंत्री ने घर-घर जाकर सुनी आमजन की समस्याएं...

“आपका सेवक आपके द्वार” के तहत,श्रीतोमर ने वार्ड-36 में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन !

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत शुक्रवार को वार्ड-36 में घर-घर जाकर आमजन की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही वार्ड-36 में 47 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । 

इस अवसर पर पार्षद भावना कनौजिया, लवी खंडेलवाल, राजकुमार परमार, मोहन, डॉ अंजलि रायजादा, सुरेंद्र चौहान, भीकम खटीक, वीरेंद्र साहू, लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि “आपका सेवक आपके द्वार” के तहत प्रत्येक गली, मोहल्ले तथा घर-घर जाकर आमजन से मिलूंगा एवं उनकी समस्या सुनकर उन समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बरसात का समय चल रहा है सीवर और पेयजल की समस्या क्षेत्र में बनी हुई है इसके निदान के लिए आपके सहयोग से काम करूंगा। 

श्री तोमर ने वार्ड 36 में भ्रमण के दौरान कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी मिले, इसके लिए यह अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह पदयात्रा हर वार्ड में दो चरणों में की जाएगी, जिससे कोई घर मिलने से ना छूट जाए। इस पदयात्रा का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का निदान उनके घर पर ही हो, जिससे उन्हें समस्याओं के निदान के लिए कहीं और चक्कर न लगाना पड़े। 

उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के बाद सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 21 बस्तियों को गोद लिया जाएगा तथा वहां स्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 36 में 47 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । जिसमें न्यू शांति नगर पार्क के जीर्णोद्धार, गैंडे वाली सड़क बकरा मंडी पर सामुदायिक भवन निर्माण, पीएचई कार्यालय के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं सीसी निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments