इनसे सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था ...
जम्मू कश्मीर के पुंछ में 3 आतंकी समर्थक गिरफ्तार, एके राइफल तमाम असलाह बरामद !
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में 3 आतंकवादी समर्थकों को गिरफ्तार किया हैं। आतंकी समर्थकों के पास से पुलिस ने 7 एके राइफलें बरामद की हैं। इनमें से 4 पहले ही बरामद की गई थीं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध की सामग्री बरामद की गई है। जम्मू जोन के आईजीपी ने पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। पिछले कुछ महीनों में जम्मू पुलिस लगातार आतंकियों के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और आतंकियों की मदद करने वाले कई लोग पकड़े गए हैं।
शनिवार को पुलिस ने एक कथित अपराधी को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अरनिया के कल्याणा गांव निवासी अर्जुन कुमार उर्फ "बिल्लू" एक दुर्दांत अपराधी है जिसका हिंसक और जघन्य अपराधों में संलिप्तता का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि कई गिरफ्तारियों और कानूनी कार्रवाइयों के बावजूद, उसने लगातार कानून की घोर अवहेलना की है और आपराधिक गतिविधियों में अपनी संलिप्तता जारी रखी है, जिससे सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।
प्रवक्ता ने कहा, "नियमित कानूनी उपाय उसके गैरकानूनी आचरण को रोकने में विफल रहे, इसलिए सार्वजनिक व्यवस्था की रक्षा और आगे आपराधिक कृत्यों को रोकने के लिए पीएसए के तहत उसकी निवारक हिरासत आवश्यक समझी गई।" प्रवक्ता ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में उसकी बार-बार संलिप्तता के बाद, ऐसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के लिए आरोपी के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के चलते जम्मू कश्मीर में पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है। घटना के बाद बड़े पैमाने पर लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराईं और यहां के होटल वीरान हो गए। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने भी तबाह किए। हालांकि, अभी भी कश्मीर में पर्यटन पूरी तरह से वापस नहीं लौटा है, लेकिन सुरक्षा बल लगातार आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर भी जारी है।
0 Comments