G NEWS 24 : व्यापारी के गोदाम में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस की शातिर चोर के खिलाफ कार्यवाही...

व्यापारी के गोदाम में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरां को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर कृष्ण लालचंदानी द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।  

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा द्वारा थाना बल की टीम को थाने के अप.क्र. 78/25 धारा 303(2) बीएनएस के प्रकरण में वांछित अज्ञात चोर की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये और संदिग्ध को चिन्हित किया जाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तलाश की गई, इसी दौरान दिनांक 02.08.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का संदिग्ध हॉस्पिटल रोड पर खड़ा हुआ है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हॉस्पिटल रोड से उक्त संदिग्ध को धरदबोचा। 

पूछताछ करने पर पहले उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने गोदाम से चोरी करना स्वीकार कर लिया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर गोदाम से चोरी गया संपूर्ण माल बरामद कर लिया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को अप.क्र. 78/25 धारा 303(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

फरियादी दर्पण भसीन पुत्र रविभूषण भसीन उम्र 32 साल निवासी हरीशंकर पुरम ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान डीडवाना ओली में है और पास में ही सामान का गोदाम कशेरा ओली में है जिसमे इलेक्ट्रिकल्स का सभी सामान रखा रहता है। उस गोदाम से तीन-चार महीने से धीरे-धीरे करके कुछ सामान चोरी हो रहा था, तब मैंने उस गोदाम में कैमरे लगा दिये और रिकॉर्डिंग चेक करने पर एक व्यक्ति का फोटो आया जो चोरी करते हुए दिख रहा था। मैने गोदाम का सामान मिलाया तो इन्डेक्सन पाँच पिजन कंपनी के 02 इंडक्शन ग्रीन सैफ कंपनी के 01 इंडक्शन क्रिप्टन कंपनी का, 02 प्रेस हैवेल्स कंपनी की 01 प्रेस मर्फी कंपनी की 01 प्रेस सूर्या कंपनी की, 01 प्रेस पिजन कंपनी की 01 प्रेस अंबिका कंपनी की, 01 पेडिस्टल फैन डंडी वाला 01 पेडिस्टल फैन बिना डंडी का, 02 मोटर सीलिंग फैन की, 01 ऊपा मशीन का कवर, 02 सिलाई मशीन 03 इंडक्शन चूल्हा, 01 चार बर्नर वाला चूल्हा, 01 तीन बर्नर वाला चूल्हा 01 दो बर्नर वाला चूल्हा, 07 वेंटिलेशन फैन, 01 पेडिस्टल फैन, 01 केबिन फैन, 01 टेबल फैन उक्त सामान चेक करने पर गोदाम मे नही मिला। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 78/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments