G NEWS 24 : अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए...

अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

ग्वालियर। आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील चौहान ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 52 गुडा स्थित समस्त निवासी गणों ने आवेदन देते हुए बताया कि गुडा में शासकीय नाले के पटाव को तोड दिया है जिस कारण आये दिन नाले में गिरने की घटनाएं हो रही हैं, आवेदकों ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 4 चंदन नगर गली नम्बर-3 निवासी नीरज धाकड ने आवेदन देते हुए बताया कि नरेश राठौर द्वारा अवैध रूप से भैंस डेयरी का संचालन कर गोबर डालकर गंदगी फैलाई जा रही है, आवेदक ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 5 आनंद नगर निवासी राकेश कुशवाह ने आवेदन देते हुए बताया कि आनंद नगर मुख्य रोड पर सब्जी मंडी लगने से यातायात अवरूद्ध हो रहा है, आवेदक ने मंडी हटाये जाने के संबंध  सहित अनेक समस्याओं के आवेदन आवेदकों ने अपर आयुक्त को दिये। 

अपर आयुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 49 से अधिक आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments