निगमायुक्त को निर्देशित किया कि पूर्व ठहराव का पालन करें...
निगम परिषद की बैठक में हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
ग्वालियर। नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। साधारण सम्मेलन में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में धारा 70-71 के अंतर्गत परिषद द्वारा जो समितियां बनी हुई है उन समितियों को जो जानकारी देनी है अथवा अपूर्ण है आयुक्त विभाग प्रमुख को निर्देशित कर समिति संयोजक से समन्वय कर आवश्यक जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराऐं। निगम परिषद में आयोजित बैठक में बजट वर्ष 2024-25 बजट लेखा शीर्ष (जल प्रदाय तथा सीवरेज विभाग खण्ड 1 व 2) में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत सभापति मनोज तोमर ने सदन को सूचित किया।
इसके साथ ही बजट वर्ष 2024-25 के बजट लेखा शीर्ष (वित्त एवं लेखा विभाग) में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने वार्ड 39 की पार्षद अंजली राजू पलैया की आपत्ति दर्ज करते हुए सदन को सूचित किया गया। परिषद में बजट वर्ष 2024-25 बजट लेखा शीर्ष (लोक निर्माण एवं उद्यानिकी विभाग निर्माण प्रकोष्ठ) में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन सभापति श्री तोमर ने उक्त बिंदु पर सर्वसम्मति से चर्चा उपरांत जो सदन ने कमियां बताई है उनको दूर करके सदन में पुनः भिजवायें।
इसके साथ ही बजट वर्ष 2024-25 बजट लेखा शीर्ष (विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग ) में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने सदन को सूचित किया। इसके साथ ही निगम परिषद के ठहराव क्रमांक 56 दिनांक 20.07.2023 एवं ठहराव क्रमांक 142 दिनांक 19.07.2024 द्वारा (काबिज प्रक्रिया के संबंध में) पारित निर्णय के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने उक्त बिंदु सर्वसम्मति से स्वीकार्य किया गया तथा निगमायुक्त को निर्देशित किया कि पूर्व ठहराव का पालन करें एवं काबिज लोगों की आईडी बनायें तथा नेता प्रतिपक्ष ने जो जांच की बात कही है उसको लेकर कार्यवाही करें।
इसके साथ ही सामुदायिक भवनों की बुकिंग की दरों मंे वृद्धि, पुर्नरीक्षण करने के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निर्देशित किया कि सामुदायिक भवनों से अवैध कब्जों को हटायें तथा पूर्व में जो दरें है उनको यथास्थिति रखें एवं सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार मौलिक निधि से करायें। साथ ही म.प्र. राजपत्र प्राधिकार से प्रकाशित क्रं. 46 भोपाल दिनांक 13.11.2020 अनुसार गत वर्ष की भांति वित्तीय वर्ष 2025-26 में कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार सम्पत्ति कर की दरों का निर्धारण करने के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि सम्पत्ति कर की दरें पूर्व की भांति रखी जाऐं। इसके साथ ही बैठक में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह की माताजी स्व. अवध बाई के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर एजेंडा समाप्ति की घोषणा की गई।










0 Comments