G News 24 : सड़कों को अतिरिक्त संसाधन लगाकर करें युद्ध स्तर पर कार्य प्रांरभ: निगमायुक्त

 शहर की सड़कों को ठीक करने के लिए ठेकदारों को निगमायुक्त ने दिए निर्देश ...

सड़कों को अतिरिक्त संसाधन लगाकर करें युद्ध स्तर पर कार्य प्रांरभ: निगमायुक्त

ग्वालियर। शहर की स्वीकृत सभी सड़कों के निर्माण एवं डामरीकरण के लिए सभी ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी पूरी क्षमता के साथ कार्य प्रारंभ करें और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन लगाते हुए सभी सड़कों को ठीक करें। साथ ही गांरटी पीरियड की जो सडकें हैं, उनपर तत्काल कार्य प्रारंभ कर सड़कों की मरम्मत करें। जिससे आमजनों को आवागमन में सुविधा हो सके। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आज बुधवार को जनकार्य विभाग के ठेकेदारों के साथ आयोजित बैठक में सभी ठेकेदारों एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।बाल भवन स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री  एपीएस जादौन, सुशील कटारे सहित सभी सहायक यंत्री एवं ठेकेदार बैठक में उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी उपयंत्री वर्चुअली बैठक से जुडे रहे।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सभी ठेकेदार एवं अधिकारियों से कहा कि शहर में सड़कों को लेकर निगम की जो छवि बन रही है, उसके लिए हम सभी सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं तथा इसे सही करना हम सभी की जिम्मेदारी है। अब हम सभी को पूरी जिम्मेदारी एवं पारदर्शिता के साथ शहर की सड़कों को ठीक करने के लिए जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी समझें और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कार्य करें तथा संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारी भी निरंतर सड़क निर्माण कार्य के दौरान सभी मापदण्डों पर निरीक्षण करते हुए मॉनीटरिंग करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।

निगमायुक्त ने यह भी कहा कि सभी ठेकेदार गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें। सड़क निर्माण का मटेरियल पूर्ण गुणवत्तायुक्त हो तथा मटेरियल की प्रोपर टेस्टिंग हो एवं सड़क निर्माण के दौरान सही से रोलिंग हो सड़क की थिकनेश नियमानुसार हो, इसका ध्यान रखें और सड़क बनाते समय यह भी ध्यान रखें कि जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए सड़क का स्लोब सही बनायें तथा जल निकाशी के लिए ड्रेनेज की व्यवस्था हो तभी रोड़ अच्छी बनेगी और लम्बे समय तक चलेगी। साथ ही सड़क बनाते समय सीवर चेम्बर न दबायें तथा चेम्बर रोड लेवल पर हो यह सुनिश्चित करें।

बैठक में निगमायुक्त ने ठेकेदारों से चर्चा कर क्षेत्र में कार्य करते समय आने वाली चुनौतियों एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही का आवश्वासन भी दिया। इसके साथ ही यह भी कहा कि आप सभी प्रोफेशनली कार्य करें तथा फण्ड की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से भुगतान भी कराया जाएगा।    

इसके साथ ही निगमायुक्त संघ प्रिय ने निर्देश दिए कि नवम्बर लास्ट तक हर हाल में सभी सड़कों को ठीक करें। इसके साथ ही जिन सड़कों के वर्क ऑडर हो चुके हैं वह समय पर कार्य प्रांरभ करें तथा गारंटी पिरियड की सड़कों को तत्काल ठीक कराने हेतु कार्य प्रारंभ कर दें। वहीं अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारांे द्वारा क्षमता से अधिक कार्य ले लिए तथा वह अब समय पर कार्य नहीं कर पा रहे हैं उनको नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments