अगर वो इंजन में किसी भी तरह की छेड़छाड़ कर देता तो बड़ा हादसा हो सकता था...
ग्वालियर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में घुस गया नशेड़ी और बन बैठा लोको पायलट !
ग्वालियर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन ऑपरेटिंग वाले केविन के अंदर नशे में धुत एक नशेड़ी आदमीखुद को लोको पायलट समझकर लोको पायलट की सीट पर बैठा जा बैठा। आप सोचिए कि ये खुद को लोको पायलट समझते हुए खुद ट्रेन चलाने की जिद पर अड़ गया। ऐसे में अगर वो इंजन में किसी भी तरह की छेड़छाड़ कर देता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा ट्रेन को दिखाते हुए बता रहा है कि उसमें एक अज्ञात आदमी आकर बैठ गया है और इससे पब्लिक परेशान है। इसके बाद वो फोन को ट्रेन के पास लाकर उस बंदे को दिखाता है जो लोको पायलट की सीट पर जाकर बैठ गया है। वीडियो बनाने वाला बंदा असली लोको पायलट को दिखाते हुए यह भी बोलता है कि उस बंदे ने उसके साथ मारपीट की है। वीडियो में वो आदमी कुछ बोलता हुआ नजर तो आ रहा है मगर उसकी बातें साफ समझ में नहीं आ रही है।
आपको बता दें कि यह मामला ग्वालियर रेलवे स्टेशन का है। एक शराबी आदमी लोको पायलट की सीट पर जाकर बैठ गया था। दरअसल ग्वालियर मेमू ट्रेन स्टेशन से रवाना होने वाली थी और तभी वो आदमी इंजन में जाकर बैठ गया जिससे सफर कर रहे यात्रियों की जान आफत में आ गई। अगर वो इंजन में किसी भी तरह की छेड़छाड़ कर देता तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह ड्रामा वहां लगभग 10 मिनट तक चला और उसके बाद RPF ने उस आदमी को ट्रेन से उतारा। इस ड्रामे की वजह से ट्रेन आधे घंटे बाद वहां से निकली।
0 Comments