कलेक्टर गाइड लाईन एवं मार्केट वैल्यू लगभग 6 से 7 करोड रुपए है...
निगम अधिपत्य भूमि का एक महत्वपूर्ण फैसला, करोड़ो राजस्व की है भूमि !
ग्वालियर। माननीय अधीनस्थ न्यायालय द्वारा 26 अगस्त 2025 को निगम के पक्ष में निगम अधिपत्य भूमि का एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। यह भूमि जिंसी नाला क्रमांक 01 छप्पर वाला पुल स्थित करीब 4000 वर्ग फुट से अधिक भूमि है, जिसकी कलेक्टर गाइड लाईन एवं मार्केट वैल्यू लगभग 6 से 7 करोड रुपए है ।
नोडल अधिकारी विधि श्री अनूप लिटोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय तक पूरन सिंह के नाम से मुकदमा चला था जिसमें निगम के पक्ष में फैसला हुआ था। वर्ष 2016 मे प्रदीप जैन द्वारा माननीय अधीनस्थ न्यायालय में स्वत्व स्वामित्व का वाद दायर किया गया जिसमें बताया गया कि यह भूमि प्लॉट क्रमांक 12 के रूप में ग्वालियर विकास प्राधिकरण से मिली थी।
निगम की ओर से मजबूती से पक्ष स्थापित कर माननीय न्यायालय को बताया गया कि पूर्व में समान भूमि का बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय से निगम के पक्ष में निर्मित हो चुका है। तब अधीनस्थ न्यायालय द्वारा यह भूमि नजूल शासकीय मानकर फैसला दिया गया है। निगम की ओर से उसकी मजबूती से पक्ष रखा गया।
0 Comments