G News 24 : स्कूल में जाकर यातायात पुलिस ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमो का दिया प्रशिक्षण !

 थाना यातायात कम्पू द्वारा एक सार्थक पहल ...

 स्कूल में जाकर यातायात पुलिस ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमो का दिया प्रशिक्षण !

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में  यातायात नियमों का पालन एवं मध्यप्रदेश शासन के नेतृत्व में राह-वीर योजना का संचालन किया जा रहा है ,जिसका शत्-प्रतिशत पालन कराने एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर इलाज हेतु मदद मिल सके और शहर में बढ़ती दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिये माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन कराने हेतु स्कूल जाकर स्कूल ड्राईवर,स्कूल स्टाफ और बच्चो को प्रजेन्टेशन व शॉर्ट वीडियो  के माध्यम से प्रशिक्षित दिया जा रहा है ।

बुधवार को दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी लिंक रोड़ पर प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण में वाहन को तेज स्पीट,,वाहन को खतरनाक तरीके से न चलाने ,शराब पीकर वाहन न चलाने की समझायिस दी गई इसी क्रम में प्रशिक्षण कक्ष में उपस्थित सभी लोगो को  रोड़ साईन,रोड़ मार्किंग ,ओवर टेंकिग, सडक के पार करते समय बरती जाने वाली सावधानिया,दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु बतया गया और वाहन को खतना सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित मदद करने हेतु राह-वीर योजना के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया । 

स्कूल में संचालित होने वाली बसो के लिये स्कूल संचालक को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देश जैसे वाहन मे सीटीटीव्ही कैमरा,फस्ट-एड बॉक्स,फायर एक्सटिंगुइशर,वाहन चालक का चरित्र सत्यापन,वाहन चालक को कम से कम 05 वर्ष का वाहन चलाने का अनुभव हो,वाहन का खतरनाक तरीके से न चलाया जावे ,वाहन पर इमरजेंसी नंबर लिखा होना चाहिए और  स्कूल के बच्चो की सुरक्षा हेतु एक ट्रान्सपोर्ट मैनेजर को नियुक्त किया जावे आदि की समझायिश दी गई । आज के प्रशिक्षण के दौरान स्कूल संचालक,अध्यापक,सहायक स्टाफ सहित कुल-30 लोग और 250 स्कूल के बच्चे उपस्थित हुए । उक्त प्रशिक्षण में थाना यातायात कंपू प्रभारी निरी- धनंजय शर्मा , ‘ट्रैफिक डीएसपी रीडर जितेन्द्र शर्मा एवं थाना यातायात के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments