शहर के अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण अभियान चलाकर रोपे गए पौधे...
पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना अनिवार्य है : श्री संघ प्रिय
ग्वालियर। अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना आज समय की आवश्यकता है और पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना अनिवार्य है अन्यथा लगाए गए पौधे जब तक बड़े नहीं होंगे तो इस प्रकार के अभियान का कोई लाभ नहीं है। उक्त भाषण के विचार नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आज शनिवार को हरीखेड़ा पहाड़ी पर आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान व्यक्त किये। इसके साथ ही शहर में अनेक स्थानों पर अभियान चलाकर पौधे रोपे गए तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधों को वायु दूत ऐप पर अपलोड किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर हरा भरा रहे इसके लिए नगर निगम द्वारा शनिवार 2 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे अमृत हरित अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम हरीखेडा पहाडी सहित अनेक स्थानों पर वृहत स्तर पर पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के के साथ अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिकरवार, उपायुक्त मुकेश बंसल ,सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना सहित पार्क विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। पौधा रोपण महा अभियान अंतर्गत आरटीओ पहाड़ी हरीखेड़ा, हुरावली रोड पर वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया गया। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी एवं पार्क विभाग टीम द्वारा शहर के अन्य प्रमुख पार्क, खुली भूमि, डिवाइडर, विभिन्न आवासीय परिसर, शैक्षणिक परिसर एवं अन्य स्थानों पर अभियान चलाकर एक साथ पौधा रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। जिसमें वार्ड क्रमांक 62 अहिल्याबाई पार्क में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अशोक सिंह गुर्जर ,क्षेत्राधिकारी अभिषेक ठाकुर ,क्षेत्रीय कार्यालय कर्मचारी टाइमकीपर नरेंद्र राणा, हेमंत भदौरिया, नवीन पवन एवं आस पास के आमजनों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
इसके साथ ही विक्रम तोमर द्वारा नारायण विहार प्लांट पर विष्णु पाल द्वारा जलालपुर एफ सी टी एस प्लांट एवं आई आई टी टी एम एफ सी टी एस प्लांट वृक्षारोपण किया। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 49 में नयापुरा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद सतीश बोहरे, स्कूल स्टाफ एवं जोनल कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 14 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 में अटल पार्क में पौधारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम कॉलोनी के निवासीगण,पार्क विभाग स्टाफ जोनल कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। जोन 04 अंतर्गत रामद्वारा अखाडा पार्क में जोनल कार्यालय स्टाफ के साथ पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर डिवाइन एवं म्यूज संस्था के वालंटियर द्वारा श्रमदान कर पौधारोपण किया गया।
0 Comments