G NEWS 24 : स्वच्छता के प्रति हर बच्चे को करें जागरूक : निगमायुक्त

नगर निगम आयुक्त ने की स्वच्छता की समीक्षा...

स्वच्छता के प्रति हर बच्चे को करें जागरूक : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आज शनिवार को स्वच्छता की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के प्रति स्कूलों एवं हर सार्वजनिक जगह पर अभियान चलाकर युवा एवं बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। क्योंकि बच्चे अपने अभिभावकों को भी गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए प्रेरित करेंगे। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने स्वच्छता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 

बाल भवन में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, मुकेश बंसल, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी कार्यशाला पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सहायक यंत्री शालिनी सिंह, राकेश कश्यप, सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना, स्वास्थ्य अधिकारी दीपेंद्र सेंगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि केदारपुर एवं कचरा ट्रांसफर स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर एसबीएम के अंतर्गत जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनकी प्रगति की जानकारी दें। 

एसबीएम के अंतर्गत मशीनरी क्रय करने की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए की ऐसी मशीनरी खरीदी जाए जो प्रभावी हो तथा आमजन को उसका लाभ मिल सके। इसके लिए पूरा होमवर्क करें तथा 7 दिवस में रिपोर्ट तैयार करे कि कौन सी मशीन हमें क्रय करनी है जो आवश्यक है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सभी कचरा ट्रांसफर स्टेशन व्यवस्थित तरीके से कम करें। यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। 

रात्रि कालीन सफाई की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो भी संसाधन आवश्यक है उनको लगाए तथा रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था में सुधार दिखना चाहिए। वहीं शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments