G News 24 : भिंड कलेक्टर से विवाद के चलते,भोपाल तलब हुए विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह

संगठन बोला, विधायक जी आपका व्यवहार पार्टी लाइन के विपरीत...

भिंड कलेक्टर से विवाद के चलते,भोपाल तलब हुए विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह

भोपाल। विधायक कुशवाह को शुक्रवार को भोपाल तलब किया गया। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह मामले को भाजपा संगठन ने भी गंभीरता से लिया है। संगठन महामंत्री के निवास पर हुई बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे। बैठक में विधायक कुशवाह के व्यवहार को गंभीर मानते हुए कड़ी चेतावनी दी गई। 

संगठन ने साफ कहा कि उनका व्यवहार पार्टी लाइन के विपरीत है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं होगा। बता दें कि विधायक कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर निवास पर पहुंचे थे। उन्होंने किसानों को खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं, कलेक्टर ने विधायक की ओर अंगुली दिखाते हुए कहा कि जिले में रेत चोरी नहीं चलने दी जाएगी। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया।

भिंड में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुए तीखे विवाद ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। इस घटना के बाद भाजपा का आलाकमान सख्त हो गया है और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल में तलब किया गया है। 27 अगस्त को भिंड जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के बंगले के बाहर हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें विधायक कुशवाह ने कलेक्टर पर मुक्का तानने और अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया।

 इस घटना ने न केवल भिंड की सियासत को गरमा दिया, बल्कि भाजपा के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी है। पार्टी आलाकमान ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और विधायक से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कुशवाह किसानों की खाद की कमी की शिकायत लेकर अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कलेक्टर द्वारा उंगली दिखाने पर विधायक भडक़ गए और उन्होंने कलेक्टर को चोर तक कह डाला। इसके बाद उनके समर्थकों ने भिंड कलेक्टर चोर है के नारे लगाए। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर रोका।

विधायक ने कलेक्टर का मोबाइल छीना,साढ़े तीन घंटे तक मोबाइल अपने पास रखा ...

सूत्रों से जानकारी के अनुसार पूरे मामले का वीडियो बनाते समय विधायक ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मोबाइल भी छीन लिया था। विधायक ने कलेक्टर का साढ़े तीन घंटे तक मोबाइल अपने पास रखा और पुलिस अधिकारियों के निवेदन के बाद वापस लौटाया था। हालांकि कलेक्टर की तरफ पुलिस को अब तक कोई शिकायत इस संबंध में नहीं दी गई हैं।

आईएएस ऐसोसिएशन भी नाराज...

इस घटना के विरोध में आईएएस एसोसिएशन भी कलेक्टर के समर्थन में खड़ा हो गया है। उन्होंने मुख्य सचिव अनुराग जैन को मामले की जानकारी दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने मामले पर कहा कि यह दुव्र्यवहार चिंताजनक हैं। अधिकारियों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव से हस्तक्षेप करने का निवेदन किया हैं। वहीं, कलेक्टर का कहना है कि वह मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करेंगे। विधायक ने अवैध रूप से रेत डंप की है। इस रेत को यूपी भेजा जाता है। जिस पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाती है। जिस पर विधायक सिर्फ उन पर ही कार्रवाई की बात कर आपत्ति जताते है। जिला प्रशासन अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा हैं।

विधायक ने कलेक्टर की विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत...

वहीं, कलेक्टर के विधायक से अनुशासनहीनता करने के मामले की शिकायत विधायक नरेंद्र कुशवाह ने विधानसभा अध्यक्ष से करने की बात कही है। वहीं, विधायक का कहना है कि जिले में कलेक्टर किसानो को खाद का आवंटन ठीक से नहीं कर रहे है। जिसके पास एक बीघा जमीन हो या 50 बीघा जमीन हो सभी को दो बोरी खाद दे रहे हैं। उन्होंने अवैध रेत परिवहन के आरोपों को नकार दिया।


Reactions

Post a Comment

0 Comments