G News 24 : हाईवे पर ट्रकों की हुई भिड़ंत,चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत !

  ट्रक से नीचे लटक रही स्टेपनी को ठीक करने उतरा था चालक ...

हाईवे पर ट्रकों की हुई भिड़ंत,चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत !

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के कोटे की सराय इलाके में हाईवे पर ट्रक से नीचे लटक रही स्टेपनी को ठीक करने उतरे ट्रक चालक की हादसे में मौत हो गई। ज बवह स्टेपनी ठीक कर रहा था तभी पीछे से आ रहे एक अन्य तेज रफ्तार ट्रक ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के कोटे की सराय इलाके में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि ट्रकों की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसका शव दोनों ट्रकों के बीच में फंसा हुआ था। शव को निकालने में करीब 2 घंटे का समय लग गया जिसके कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

दतिया के तलैया मोहल्ला निवासी 51 वर्षीय नजर अली पुत्र असगर अली ट्रक चालक है। वे ग्वालियर निवसी हिमालय लाम्बा का ट्रक चलाते है, उनके साथ ट्रक पर सैयद अली हेल्पर का काम करता है। देर रात वे ग्वालियर से परचून का सामान भरकर दतिया ले जा रहे थे। ट्रक जब हाईवे पर कोटे की सराय के नाले के पास मस्जिद गैस गोदाम के समीप पहुंचा तभी पीछे से कोई आवाज आई।

आवाज सुनते ही नजर अली ने ट्रक रोक दिया। चालक नजर अली और हेल्पर सैयद अली दोनों पीछे चेक करने पहुंचे तो देखा कि स्टेपनी लटक रही थी और उसके जमीन से टकराने के कारण आवाज आ रही थी। इसका पता चलते ही नजर अली ने हेल्पर सैय्यद से रिंच और पाना लेकर आने को कहा और वह उसे सुधारने लगा। तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 06 जेडसी 0997 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे के कारण सड़क जाम हो गई और कुछ ही देर में वहां पर वाहनों की लाइन लग गई। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि दोनों ट्रकों के बीच फंसे ट्रक चालक की मौत हो गई है। इसका पता चलते ही क्रेन बुलाई। तब कहीं मृतक का शव बाहर निकाला जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचाकर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments