G News 24 : आबकारी पुलिस ने OP (स्पिरिट) सहित तमाम ब्रांड्स की बीयर,व्हिस्की एवं प्लेन शराब भी पकड़ी !

 अवैध मदिरा के खिलाफ जिले में मुहिम जारी ...

आबकारी पुलिस ने OP (स्पिरिट) सहित तमाम ब्रांड्स की बीयर,व्हिस्की एवं प्लेन शराब भी पकड़ी ! 

ग्वालियर। ग्वालियर में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने  बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री राकेश कुमार कुर्मी ने बताया कि अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर ग्वालियर मे पनि हार, मे मांगीलाल कुशवाहा के रहवासी मकान की  विधिवत तलाशी में एक नीले रंग की केन में 19 लीटर OP (स्पिरिट) बरामद की गई. आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं होने से बरामद स्पिरिट  को कब्जे आबकारी लिया एवं ज़ब्त की गई। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 49 -क के तहत गिरफ्तार किया गया. ज़ब्त स्पिरिट कहा से लायी गयी इसकी जांच की जा रही है. इसी प्रकार शिवपुरी झाँसी लिंक रोड पर स्थित  blue star restsurent की तलाशी में 13  can बियर, 20  पाव MacDowell व्हिस्की, 38  पाव प्लेन्,19  पाव मसाला, 07  पाव imperial ब्लू, 04  पाव रॉयल stag बरामद कर धारा 34(1) का प्रकरण कायम किया गया। ज़ब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 16000/-रुपये है।

उक्त कार्यवाही  ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी  एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश  कुमार तिवारी, , उपनिरीक्षक शिवा रघुवंशी, सतेंद्र मीणा,रवि सिसोदिया, विवेक आदित्य तथा मुख्य आरक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक  रवि बघेल,पंकज शर्मा, संजय भदौरिया, अशोक जाटव, बृजेश नागर, पुष्पेंद्र,  सुनील सिंह, चंद्र शेखर पवार, मातादीन धाकड़, राघवेंद्र भदौरिया, प्रदीप, मनोज यादव, नर्मदा, अंजू खोइया, राधा चौहान , प्रियंका जाटव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments