G News 24 : मछली परिवार द्वारा कब्जाई 99 एकड़ जमीन की आज होगी नप्ती,12 पटवारी करेंगे नपाई !

 21 अगस्त को मछली परिवार की कोठी को जमींदोज कर दिया गया था...

मछली परिवार द्वारा कब्जाई 99 एकड़ जमीन की आज होगी नप्ती,12 पटवारी करेंगे नपाई !


भोपाल। अब तक  23 दिन में 7 प्रॉपर्टी जमींदोज करने और लगभग 125 करोड़ रूपये की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के बाद जिला प्रशासन मछली परिवार पर फिर शिकंजा कसने वाला है। भोपाल के अनंतपुरा कोकता बायपास इलाके में ही पशुपालन विभाग की 90 एकड़ जमीन का सीमांकन होगा। बुधवार से जमीन की नप्ती का प्लान किया जा रहा है। इसमें 2 राजस्व निरीक्षक (आरआई) और 12 से अधिक पटवारी जुटेंगे।

कार्यवाही से पूर्व सोमवार का प्लान का प्रजेंटेशन भी DM कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को दिखाया गया है। यह कार्यवाही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार सौरभ वर्मा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक 99 एकड़ में से काफी हिस्से में मछली परिवार का दखल सामने आया है। एक कॉलोनी का कुछ हिस्सा भी शामिल है। इसलिये इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। मछली परिवार सहित 20 लोगों को पहले ही नोटिस दिये जा चुके है।

23 दिन में ऐसे हुई कार्रवाई…

ड्रग्स तस्करी और दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन के परिवार की अवैध कोठी को 21 अगस्त को गिरा दिया गया था। करीब 15 हजार स्क्वायर फीट एरिये में बनी कोठी, पोर्च, गैराज, पार्क था। इस जमीन की अनुमानित कीमत 25 करोड़ रुपए आंकी गई है। इससे पहले 30 जुलाई को कार्रवाई की गई थी। जिसमें 6 संपत्तियों को जमींदोज कर 100 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी।

12 से 13 रकबा में पूरी जमीन

जानकारी के अनुसार, 99 एकड़ जमीन का सीमांकन करने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है। यह जमीन 12 से 13 रकबे में है। एडीएम अंकुर मेश्राम ने बताया कि कार्रवाई को लेकर प्लान तैयार किया है। बुधवार से सीमांकन की शुरुआत कर दी जाएगी। गोविंदपुरा अनुभाग की टीम सीमांकन में रहेंगी। यदि इसमें किसी का अवैध कब्जा सामने आता है तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments