G News 24 : वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 30 की मौत,भारी बारिश,बादल फटने का रेड अलर्ट !

 माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा...

वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 30 की मौत,भारी बारिश,बादल फटने का रेड अलर्ट !

जम्मू और कश्मीर के कटरा शहर के अर्धकुवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है. इस हादसे 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 14 अन्य लोग घायल हुए हैं. फिलहाल, मौके पर बचाव कार्य जारी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ये जानकारी दी है. घाटी में पिछले कई दिनों से कुदरत का कहर जारी है. भारी बारिश और बादल फटने से सूबे में भारी तबाही हुई है. वहीं, भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है. 

बताया जा रहा है कि श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग के पास हुई भूस्खलन की चपेट में आने 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं,  14 श्रद्धालु घायल हुए हैं. कुछ घायलों को कट अस्पताल में लाजा गया है, जहां पर उनका इलाज प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. 

जबकि मंगलवार, 26 अगस्त से जम्मू में चारों तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है।

घाटी में भारी तबाही...

बादल फटने की वजह आई बाढ़ और भूस्खलन की घटना में नेशनल हाईवे-244 छतिग्रस्त हो गई और हाईवे पर यातायात पूरी तरह बंद है. ये हाईवे डोडा को किश्तवाड़ को जड़ती है. वहीं, सूबे में बादल फटने से आई भारी तबाही को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वह मुतासिर इलाकों का दौरा कर निरीक्षण करेंगे.

किश्तवाड़ घटना...

इस घटना से करीब दो सप्ताह पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चशौती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. बादल फटने की इस खौफनाक घटना में 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद राहत व बचाव कार्य में सेना के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान और स्थानीय लोग जुटे रहे.

Reactions

Post a Comment

0 Comments