G NEWS 24 : 'महावतार नरसिम्हा' ने बनाए 5 अद्भुत-अकल्पनीय रिकॉर्ड !

रिलीज के 10 दिनों के अंदर ही...

'महावतार नरसिम्हा' ने बनाए 5 अद्भुत-अकल्पनीय रिकॉर्ड !

'महावतार नरसिम्हा' ने ऐसे समय में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जब 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ ध्यान खींचा बल्कि रिलीज के 10 दिनों के अंदर ऐसे 5 रिकॉर्ड बना दिए हैं जिन्हें देखकर आप सिर्फ हैरान होंगे और सोचने के लिए मजबूर भी हो जाएंगे.

'महावतार नरसिम्हा' ने बनाए 5 रिकॉर्ड -

  • 'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज के 10वें दिन 23 करोड़ रुपये कमाए. कमाल की बात ये है कि फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और फिल्म ने 9वें दिन भी 15.4 करोड़ कमाए थे. यानी ये ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दो अलग-अलग दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई एक दिन में ही कर ली है. वो भी दूसरे हफ्ते में.
  • फिल्म ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 10 दिन में सिर्फ हिंदी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि ये साउथ फिल्म है. यानी ये फिल्म पुष्पा 2 के बाद दूसरी ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने अपने बजट से ज्यादा कमाई हिंदी दर्शकों की वजह से की है. पुष्पा 2 का बजट 500 करोड़ था और इसने हिंदी में 812 करोड़ कमाए थे, वैसे ही इस एनिमेटेड फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और इसने हिंदी से 50 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है.
  • फिल्म ने चार साहिबजादे और हनुमान (2005) जैसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पार कर दिया था अब ये फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन एनिमेशन फिल्म भी बन चुकी है.
  • 'महावतार नरसिम्हा' इंडिया की पहली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की है. इसके पहले कोई भी एनिमेटेड फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है.
  • 'महावतार नरसिम्हा' अपने बजट का 600 प्रतिशत कमाने वाली भी पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है.

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'महावतार' यूनिवर्स की नींव डालने वाली फिल्म बनी है. इसके बाद इस यूनिवर्स में कई और महावतारों पर फिल्में आएंगी. इसके बाद विष्णु भगवान के अवतार परशुराम पर अगली फिल्म आएगी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments