पट्टे मिले तो मोहना की महिलायें बोलीं यह हमारे लिए रक्षाबंधन का उपहार है ...
विधायक श्री राठौर एवं कलेक्टर श्रीमती चौहान ने 434 हितग्राहियों को सौंपे आवासीय हक के पट्टे !
ग्वालियर। सुमन, रचना, पूजा व रुकमणि आदिवासी को आवासीय जमीन के मालिकाना हक के पट्टे मिले, तो ये सभी बोलीं कि आज हमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के उपहार के रूप में आवासीय जमीन का मालिक बनाया है। मौका था जिले की नगर परिषद मोहना में मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना के तहत आयोजित हुए पट्टा वितरण कार्यक्रम का । इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कुल 434 महिलाओं व पुरुषों को पट्टे सौंपे। इस अवसर पर नगर परिषद भितरवार के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण धाकड़ व उपाध्यक्ष श्रीमती शहनाज सहित अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधिगण एवं एसडीएम श्री राजीव समाधिया मंचासीन थे।
पट्टा वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर कच्ची छत को पक्की छत बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आवासीय पट्टे देकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर परिषद मोहना के 434 हितग्राहियों को आवासीय जमीन का मालिक बनाया गया है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा घाटीगाँव, मोहना व भितरवार क्षेत्र में विकास के नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा घाटीगाँव व मोहना क्षेत्र की एक हजार बीघा जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। भितरवार व घाटीगाँव में 46 करोड़ रूपए की लागत से 2 सीएम राइज स्कूलों का निर्माण भी किया जा रहा है। इसी तरह 18 करोड़ रूपए की लागत से आईटीआई महाविद्यालय का निर्माण भी सरकार करा रही है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि आवासीय जमीन के पट्टे मिल जाने से आप सब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवास बनाने के लिये भी पात्र हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा है कि जिन लोगों को जो अधिकार हैं वह उन्हें आसानी से मिल जाएं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये मोहना नगर परिषद के 434 लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए हैं। प्राप्त लक्ष्य के अनुसार पट्टेधारी परिवारों को पीएम आवास भी जल्द से जल्द मंजूर कराए जायेंगे। उन्होंने सभी को इस अवसर पर रक्षाबंधन की बधाई भी दी।
0 Comments