G News 24 : महासागर में 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही तबाही, साइंटिस्ट की उड़ी नींद !

 24 घंटे में ही विश्वंसक हो गया तूफान...

महासागर में 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही तबाही, साइंटिस्ट की उड़ी नींद ! 

अटलांटिक महासागर में उठे तूफान एरिन को मौसमी पैटर्न से अलग और जलवायु संकट की नई तस्वीर माना जा रहा है. एरिन अटलांटिक में दर्ज 43 कैटेगरी-5 तूफानों में से एक है. पृथ्वी के दूसरे सबसे बड़े ओशन अटलांटिक महासागर में तूफान को लेकर मौसम विभाग भी हैरान हो गया है. अटलांटिक ओशन में उठे तूफान एरिन ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि मौसम वैज्ञानिक भी चौंक गए हैं, क्योंकि सिर्फ 24 घंटे के अंदर ये तूफान कैटेगरी-1 से सीधे कैटेगरी-5 में बदल गया. 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जहां इसकी रफ्तार 75 मील प्रति घंटा थी, वहीं शनिवार तक यह 160 मील प्रति घंटा (लगभग 260 किमी/घंटा) की गति पकड़कर रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी तेजी से ताकतवर बनने वाले तूफानों की घटनाएं अब जलवायु परिवर्तन और बढ़ते समुद्री तापमान की वजह से ज्यादा दिखाई दे रही हैं.

मौसम विज्ञान में इसे रेपिड इंटेंसिफिकेशन कहा जाता है, इसका मतलब जब कोई चक्रवात 24 घंटे में अपनी रफ्तार कम से कम 35 मील प्रति घंटा बढ़ा ले. एरिन ने यह सीमा कहीं पीछे छोड़ दी. ये घटना अगस्त के बीच में हुई है, जबकि सामान्य तौर पर इतनी तेजी से ताकतवर तूफान सितंबर-अक्टूबर में देखे जाते हैं. 

लगातार चौथी बार कैटेगरी-5 तूफान...

एरिन को मौसमी पैटर्न से अलग और जलवायु संकट की नई तस्वीर माना जा रहा है. एरिन अटलांटिक में दर्ज 43 कैटेगरी-5 तूफानों में से एक है. खास बात ये है कि साल 2016 के बाद से अब तक 11 कैटेगरी-5 तूफान बन चुके हैं, जो असामान्य रूप से अधिक है.

साल 2025 का सीजन लगातार चौथा है, जब कैटेगरी-5 तूफान सामने आया है. इससे पहले 2024 में बेरेल और मिल्टन नामक तूफानों ने ऐसी ही ताकत दिखाई थी. एरिन का रुख ऐसा है कि यह प्यूर्टो रिको और कैरेबियन द्वीपों को सीधा नुकसान नहीं पहुंचाएगा. 

बताया जा रहा है कि ये उत्तर की ओर बढ़ते हुए अमेरिका के पूर्वी तट और बरमूडा के बीच खुले अटलांटिक में निकल जाएगा. हालांकि, इसके बाहरी हिस्सों से भारी बारिश और बाढ़ की आशंका बनी हुई है.


Reactions

Post a Comment

0 Comments