आरोपी ने जेल में बंद कैदी को मार-पीट से बचाने के एवज में 30 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी...
15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए सहायक जेल अधीक्षक रंगें हाथों गिरफ्तार !
उज्जैन। लोकायुक्त ने खाचरोद उपजेल के सहायक जेल अधीक्षक को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सहायक जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राणावत ने जेल में बंद कैदी को मारने-पीटने से बचाने के एवज में 30 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। जेल में बंद आरोपी के जीजा ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त उज्जैन को कर दी। जिसके बाद सहायक जेल अधीक्षक का 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उज्जैन से 70 किमी दूर खाचरोद उपजेल में उस समय हड़मंच मच गया। जब लोकायुक्त की टीम ने वहीं के उपजेल के सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप प्लान किया। शिकायतकर्त्ता जितेन्द्र गोमे को शुक्रवार दोपहर को खाचरोद उपजेल के सहायक अधीक्षक राणावत के पास भेजा गया। राणावत को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेल अधीक्षक उपजेल खाचरोद के कार्यालय में ही रिश्वत ले रहा था। लोकायुकत ने उसके कार्यालय में ही कार्यवाही कर उसे पकड़ा।
लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया उज्जैन निवासी जितेंद्र गोमे ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त आनंद कुमार यादव को शिकायत की थी। उनका कहा था कि मेरा साला कनवर सिसौदिया उपजेल खाचरोद में बंद है। सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत द्वारा साले को मारने पीटने से बचाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।
0 Comments