G News 24 : सुनामी की लहरों ने साबित कर दी मैंगा की भविष्‍यवाणी !

 कोरोना पर भी सच निकला अनुमान...

सुनामी की लहरों ने साबित कर दी मैंगा  की भविष्‍यवाणी ! 

मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है. यह भविष्यवाणी उन्होंने अपने ग्राफिक नॉवेल में की थी. उन्होंने कोविड.. फ्रेडी मर्करी और प्रिंसेस डायना की मौत की भी सटीक भविष्यवाणी की थी. रूस में भूकंप के बाद जापान और अमेरिका में सुनामी की लहरें उठी हैं. जापान में स्थिति और भी भयानक हो रही है. 

इन सबके बीच जापान में एक बार फिर लोगों की नजरें मैंगा आर्टिस्ट रायो तातसुकी की एक भविष्यवाणी पर चली गईं. यह भविष्यवाणी उन्होंने अपने ग्राफिक नॉवेल The Future I Saw में की थी. जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो और रूस के कुरील द्वीपों में पानी की ऊंची लहरें दर्ज की गईं. जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. वहीं अमेरिका के हवाई-अलास्का और पैसिफिक कोस्ट के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई.

अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप...

असल में भूकंप का केंद्र रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास था और यह 1952 के बाद अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया गया है. विशेषज्ञों ने 7.5 तीव्रता तक के आफ्टरशॉक्स की आशंका भी जताई है. जापान के नेमुरो शहर में समुद्र ने लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची पहली लहर भेजी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे तातसुकी की भविष्यवाणी से जोड़कर देखने लगे हैं. इन्होंने अपनी कॉमिक्स में जुलाई 2025 में एक विनाशकारी भूकंप और सुनामी की चेतावनी दी थी.

 2011 की आपदा की सही-सही भविष्यवाणी

एक रिपोर्ट के मुताबिक 1999 में प्रकाशित तातसुकी की कॉमिक The Future I Saw में उन्होंने मार्च 2011 की आपदा की सही-सही भविष्यवाणी की थी. जब तोहोकु प्रांत में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप और उससे आई सुनामी ने तबाही मचाई थी. उसी सुनामी से फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को भी नुकसान पहुंचा था. अब उनकी 2021 में आई किताब के मुताबिक जुलाई 2025 में जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के नीचे दरार पैदा होगी. जिससे 2011 से भी तीन गुना विनाशकारी लहरें उठेंगी.

उनकी भविष्यवाणियों को लेकर चर्चाएं

तातसुकी के प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने कोविड.. फ्रेडी मर्करी और प्रिंसेस डायना की मौत की भी सटीक भविष्यवाणी की थी. हालांकि आलोचकों का कहना है कि उनके अनुमान अक्सर अस्पष्ट होते हैं और वैज्ञानिक आधार पर भरोसे के लायक नहीं हैं. बावजूद इसके जापान, थाईलैंड, चीन और वियतनाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी भविष्यवाणियों को लेकर चर्चाएं तेज हैं.

बता दें कि जुलाई आते ही जापान की टूरिज्म इंडस्ट्री पर इसका असर दिख रहा है. कई देशों के पर्यटक अपनी यात्रा रद्द कर चुके हैं. जापानी सरकार पहले ही कह चुकी है कि अगले कुछ सालों में देश के दक्षिणी हिस्से में बड़े भूकंप की 80% संभावना है. ऐसे में लोग सरकारी चेतावनी और तातसुकी की कॉमिक्स को जोड़कर देख रहे हैं. वैज्ञानिक जरूर कहते हैं कि भूकंप की सटीक भविष्यवाणी आज भी असंभव है, लेकिन तातसुकी की लोकप्रियता और अतीत की सटीकता लोगों की सोच को प्रभावित कर रही है.

  • Q1: जापान में किस वजह से सुनामी की स्थिति बनी?
  • Ans: रूस के कामचटका क्षेत्र में 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान के तटों पर सुनामी की लहरें पहुंचीं.
  • Q2: रायो तातसुकी की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा क्यों हो रही है?
  • Ans: उनकी 1999 की कॉमिक्स में 2011 की सुनामी का सटीक जिक्र था और 2025 में बड़े भूकंप की चेतावनी भी दी गई है.
  • Q3: क्या तातसुकी की भविष्यवाणी से जापान की टूरिज्म इंडस्ट्री पर असर पड़ा है?
  • Ans: कई पर्यटकों ने जुलाई की यात्रा रद्द कर दी है और सोशल मीडिया पर डर का माहौल है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments