समय सीमा बैठक में निगमायुक्त ने दिए निर्देश...
जल भराव वाले क्षेत्रों में निरंतर करें निरीक्षण, समस्या होने पर तत्काल कराएं निराकरण : निगमायुक्त
ग्वालियर। जल भराव वाले क्षेत्रों में सभी वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा जहां से भी जो समस्या की शिकायत प्राप्त हो तत्काल अलर्ट रहकर उसका निराकरण कराएं और संबंधित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जल निकासी की रिपोर्ट आवश्यक रूप से दें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आज सोमवार को समय सीमा बैठक में संबंधित अधिकारियों का दिए।
निगम मुख्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, सुनील चौहान, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य सभी संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने जल भराव वाले क्षेत्रों में होने वाले जल निकासी के कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र जल निकासी हेतु फायर विभाग के माध्यम से मड पम्प एवं पनडुब्बी मिलने में देरी होती है इस हेतु प्रोपर व्यवस्था बनायें तथा संबंधित की जिम्मेदारी फिक्स करें। एक आदेश जारी करें जिससे जहां आवश्यकता हो वहां तत्काल मड पम्प की व्यवस्था हो सके।
इसके पश्चात नालों पर से अतिक्रमण हटाने के अभियान की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान तेज चलाकर नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जहां बिल्डिंग, मार्केट के बेसमेंट में पानी भरने की शिकायत आती है, वहां बेसमेंट की स्थिति की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जल निकासी के लिए अधिकारी स्थाई योजना बनाकर कार्य करें। जिससे जल भराव की समस्या का स्थाई निराकरण हो सके।
इसके साथ ही रोडों की खराब स्थिति को लेकर निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित सहायक यंत्रियों को अतिरिक्त मशीनरी दी जा रही है। जिससे क्षतिग्रस्त रोडों के पेंचवर्क कार्य मंे तेजी लाऐं। इसके साथ ही छोटे कार्यों हेतु क्षेत्राधिकारियों को 25 हजार रूपये का एडवांस दिया जा रहा है। जिससे मौके पर ही निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान सीवर ठेकेदार भी अलर्ट मोड पर रहें और सीवर की समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करें।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीवरेज एवं सिविल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब रैंक आने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें, अन्यथा शिकायतों का निराकरण तत्काल करावें। बैठक में समग्र ई केवाईसी की जानकारी ली गई तथा कम एवं धीमी गति से ईकेवायसी का कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे क्षेत्राधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। जिनके यहां ईकेवायसी की प्रगति बहुत कम है। वहीं संपत्ति कर वसूली की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिए नियमित रूप से अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही नाला नाली सफाई को लेकर भी निर्देशित किया कि पूर्व में साफ किए गए नालों में फिर से गंदगी आ गई है। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से सफाई करते रहें तथा जर्जर भवनों को लेकर भवन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आवश्यक कार्यवाही करें। डोर टू डोर वाहनों के हेल्पर द्वारा कचरा सेग्रीकेशन को लेकर आम लोगों को जागरूक न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हेल्परो की ट्रैनिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही पार्क अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रमाण पत्र दें कि उनके क्षेत्र में कहीं भी जर्जर पेड़ नहीं है। इसके साथ ही टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
0 Comments