अवैध कॉलोनी की शिकायत लेकर आया था,पसंद नहीं आई तेज आवाज...
कलक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता से झूमाझटकी करते हुए तहसीलदार भिड़े !
ग्वालियर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्त्ता और तहसीलदार आपस में भिड़ गये। बहस इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच झूमाझटकी हो गयी। तहसीलदार ने पुलिस बुला लीए जो शिकायतकर्त्ता को थाने ले गयी। दरअसल मिथुन परिहार अवैध कॉलोनी की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था। मुरार तहसीलदार मधुलिका सिंह ने मामला सुना और आश्वासन दिया कि जल्द की कार्यवाही की जायेगी।
मिथुन इससे नाराज हो गया कि उसका कहना कि पिछले 3 साल से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं। कार्यवाही कब होगी। इसे लेकर दोनों के बीच बहस चल रही थी। मिथुन की तेज आवाज अधिकारियों को पसंद नहीं आयी और वह उसे भगाने लगे। तब तक मुरार तहसीलदार के बचाव में सिटीसेंटर तहसीलदार कुलदीप दुबे आ गये। जब शिकायतकर्त्ता को बाहर करने लगे तो उसने हाथ लगाने से मना किया। इस दौरान आवाज में बात होने लगी और तहसीलदार दुबे ने उसे खींच लिया।
उपनगर मुरार करगवां निवासी मिथुन परिहार 14 मार्च 2023 को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे और बड़ागांव के आगे करगवां में भू.माफिया द्वारा अवैध कॉलोनी के निर्माण की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर कॉलोनी बनाई जा रही हैए उसमें सरकारी जमीन भी है। इस कॉलोनी से आसपास के लोग परेशान हैं। तब उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया पर कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद से वह लगातार जनसुनवाई में इस मामले का उठा रहा है और हर बार उसे कार्रवाई का आश्वासन मिलता है।
तीन साल से आश्वासन दे रहे : पीडि़त
पीडिश्ऱत शिकायकर्ता मिथुन परिहार ने बताया कि वह 3 साल से अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जब भी वह सुनवाई में पहुंचते है सिर्फ यही आश्वासन मिलता है कि जांच कर कार्यवाही करेंगे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आज जब मैंने कहा कि मुझे आश्वासन नहीं एक्शन चाहिये तो मेरे साथ मारपीट की गयी है।
0 Comments