G News 24 : चार साल की बच्ची से दुष्कर्म,घटना के दो दिन बाद फिर से स्कूल लेजाने आया था वैन ड्राइवर आरिफ !

किड्जी स्कूल के वैन चालक आरिफ पर स्कूल प्रशासन ने शिकायत के बावजूद नहीं की है कार्रवाई ...

चार साल की बच्ची से दुष्कर्म,घटना के दो दिन बाद फिर से स्कूल लेजाने आया था वैन ड्राइवर आरिफ !

लखनऊ। चार वर्ष की मासूम से दुष्कर्म करने वाले इंदिरानगर स्थित किड्जी स्कूल के वैन चालक मो. आरिफ पर स्कूल प्रशासन ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की थी। इससे उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि घटना के दो दिन बाद 16 जुलाई को उसने पीड़िता की मां को फोन कर कहा, छात्रा को तैयार रखो लेने आ रहा हूं...। उसने बच्ची को स्कूल ले जाने का दबाव बनाया। हालांकि, महिला ने बेटी को स्कूल भेजने से इन्कार कर दिया।

महिला ने बताया कि 14 जुलाई की सुबह वैन चालक बेटी को स्कूल लेकर गया था। उन्होंने उससे कहा था कि दोपहर को वह बेटी को खुद लेने स्कूल आएंगी। बच्ची को घर लाने के बाद जब उसे खाना दिया तो वह परेशान दिखी। उससे कारण पूछा तो वह कुछ बोली नहीं, पर महिला को बेटी के चेहरे पर डर दिख रहा था। उन्होंने बेटी को काफी समझाया और बातचीत की तो उसने वैन चालक की करतूत बताई।

महिला का कहना है कि उन्हें बेटी के शरीर पर चोट के निशान मिले। वह तुरंत शिकायत करने स्कूल पहुंची तो प्रबंधन ने बच्ची व स्कूल की बदनामी का डर दिखाते हुए अपने स्तर से कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया। इसके बाद महिला बेटी को डॉक्टर के पास लेकर पहुंची। जांच में पता चला कि उसके साथ गलत काम किया गया है। महिला ने बताया कि वह दो दिन तक कार्रवाई का इंतजार करती रही। 16 की सुबह जब आरोपी चालक ने उन्हें फोन कर बेटी को स्कूल ले जाने की बात कही तो पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और आरोपी पकड़ा गया।

घटना के बाद से स्कूल नहीं गई बच्ची

घटना के बाद से खौफजदा बच्ची स्कूल नहीं गई है। परिवार वाले उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बच्ची को दोबारा से उसी स्कूल में भेजने की बात पर परिजनों ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

स्कूल वैन बरामद, बच्ची का हुआ बयान

एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि घटना में इस्तेमाल स्कूल वैन को पुलिस ने शनिवार को आरोपी आरिफ के घर से बरामद किया। जल्द इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। इसके अलावा डीएनए के कुछ नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। बच्ची की मां का भी बयान दर्ज किया है। मजिस्ट्रेट के सामने हुए बयान में बच्ची ने आरोपी चालक मो. आरिफ की गलत हरकत के बारे में बताया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया है। एसीपी ने बताया कि दो-तीन दिन बाद अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द केस में चार्जशीट दाखिल की जाए। केस को एफटीसी (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में सुनवाई के लिए अपील की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments