जल की क्वालिटी एवं क्वांटिटी के बारे में जानकारी ली...
नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख अभियंता ने किया जलालपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन
ग्वालियर। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख अभियंता प्रदीप मिश्रा ने जलालपुर स्थित 145 एमएलडी क्षमता के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया तथा प्लांट के संचालन कार्य को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रमुख अभियंता श्री मिश्रा ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से प्लांट की पूरी क्रिया विधि को समझा तथा जल की क्वालिटी एवं क्वांटिटी के बारे में जानकारी ली तथा यह भी जानकारी ली कि इस प्लांट से कितना क्षेत्र कवर किया जा रहा है।अधिकारियों द्वारा श्री मिश्रा को बताया गया कि शहर में चार सीवर ट्रीटमेंट प्लांट है, जिनसे पूरे शहर की सीवर को ट्रीटेड किया जाता है तथा अब दो प्लांट की क्षमता बढ़ाने हेतु भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान प्लांट के उसे वाटर मैनेजमेंट की जानकारी ले गई तथा इससे कितना रेवेन्यू जेनरेट हो रहा है इसकी भी जानकारी ली।
इसके साथ ही प्लांट की लेबोरेटरी का भी अवलोकन किया जिसमें पानी की टेस्टिंग किस प्रकार की जाती है इसकी जानकारी ली तथा यह भी जानकारी ली क्या पानी की रिपोर्ट को क्रॉस चेक किसी अन्य लैब से कराया जाता है या नहीं। इस पर अधिकारियों द्वारा बताया कि एनएबीएल के माध्यम से पानी की रिपोर्ट को क्रॉस चेक कराया जाता है तथा मौके पर ही पानी का सैंपल भरवा कर लैब टेस्ट कराया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, नगरीय प्रशासन विभाग से कार्यपालन यंत्री जिवेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्र पीएचई संजीव गुप्ता, सहायक यंत्री पुष्पेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments