संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश...
अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश
ग्वालियर। आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 60 सचिन तेंदुलकर मार्ग साक्षी पर्ल रेसीडेंसी के अजय राजपूत व अन्य ने आवेदन देते हुए बताया कि रेसीडेंसी की लिफ्ट खराब होने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है इसके साथ ही रेसीडेंसी की साफ सफाई सहित अन्य कार्यों के संबंध में, वार्ड 18 दीनदयाल नगर निवासी डॉ. धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि ए सेक्टर स्थित सार्वजनिक कुए को क्षतिग्रस्त करने के बाद असुरक्षित छोड़ने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है, आवेदक ने उचित कार्यवाही के संबंध में, साथ ही एएम सेक्टर दीनदयाल नगर में निचला क्षेत्र होने से जल भराव अधिक होने से रहवासियों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है, आवेदकों ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 21 नारायण विहार कॉलोनी के निवासी गणों ने आवेदन देते हुए बताया कि सीवर लाइन चोक होने से सीवर का पानी घरों में भर रहा है, आवेदकों ने उचित कार्यवाही सहित अनेक समस्याओं के आवेदन आवेदकों ने अपर आयुक्त को दिये।
अपर आयुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओ का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 45 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।
0 Comments