G News 24 : विधायकों ने सांकेतिक भैंस के सामने बीन बजाकर सरकार की 'अनसुनी' का किया विरोध !

 एमपी विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन...

विधायकों ने सांकेतिक भैंस के सामने बीन बजाकर सरकार की 'अनसुनी' का किया विरोध !

भोपाल । एमपी विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने एक ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया जो अब चर्चा में है। मध्य प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार पर जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया जो अब चर्चा में है। दो कांग्रेस विधायकों को सांकेतिक रूप से भैंस बनाया गया और उनके सामने दूसरे विधायकों ने बीन बजाकर सरकार की 'अनसुनी' का भैंस के आगे पीपड़ी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बारे में पूछे जाने पर सिंघार ने कहा कि ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ के संदर्भ में कांग्रेस का यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन था।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

एमपी कांग्रेस ने प्रदर्शन का वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा, “बहरी सरकार को जगाने के लिए बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन! जिस तरह भैंस नहीं सुनती, उसी तरह यह सरकार भी जनता की मांग को अनुसना कर रही है।” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उमंग सिंघार का BJP सरकार पर तीखा हमला

उमंग सिंघार ने कहा, ‘‘यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और मुद्दों पर चुप्पी के खिलाफ किया गया। राज्य में भाजपा की सरकार अब बिल्कुल भैंस के समान संवेदनहीन हो गई है। कितने भी बड़े और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं, सरकार उन्हें सुनने और समझने को तैयार नहीं होती।’’

सिंघार ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार भैंस की तरह 'निष्क्रिय' हो चुकी है और उसे न युवाओं के रोजगार की चिंता है और न ही किसानों की फिक्र। विपक्ष के नेता ने कहा, "जनता महंगाई से जूझ रही है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं, ओबीसी को 27% आरक्षण अब तक नहीं मिला, लाड़ली बहनों से 3,000 रुपये का वादा अधूरा है, लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है। न सुनती है, न बोलती है, न समस्या का हल निकालती है।"

'लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक कर रही बीजेपी सरकार'

कांग्रेस नेता ने दो टूक कहा कि अगर सरकार जनहित से जुड़े इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहती तो वह लोकतंत्र के साथ 'भद्दा मजाक' कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल भाजपा सरकार की इस चुप्पी के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगा। पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने ‘सो रही सरकार’ को जगाने के लिए बीन बजाई। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को न किसानों की चिंता है, न ओबीसी की, न महिलाओं और न ही आदिवासी वर्ग की। सरकार भैंस की तरह सोई है, इसीलिए उसे बीन बजाकर जगाने की कोशिश की है।’’

हाथों में गिरगिट लेकर सदन पहुंचे विधायक

इससे पहले, कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन ओबीसी समुदाय के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने और जाति अधारित जनगणना में पारदर्शिता के मुद्दे पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर ओबीसी वर्ग के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए ‘पल-पल रंग बदलती है, सरकार नहीं यह गिरगिट है’ के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के विधायक हाथों में सांकेतिक तौर पर ‘गिरगिट’ की प्रतिकृति लिए हुए थे। मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई। बारह दिन तक प्रस्तावित इस सत्र के दौरान 10 बैठकें होनी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments