G News 24 : नगर निगम ग्वालियर ने स्वच्छता संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए ऐप लॉंच !

अब अपने आस पास सफाई के लिए ऐप के माध्यम से कर सकते हैं शिकायत...

नगर निगम ग्वालियर ने स्वच्छता संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए ऐप लॉंच !


ग्वालियर।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा आम नागरिकों की सुविधा एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निगम द्वारा विभिन्न ई सुविधाओं, वार्ड स्वच्छता रैंकिंग एवं 15 डोर टू डोर वाहन का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज तोमर ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, उपनेता सत्ता पक्ष श्री मंगल यादव, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्री विनोद यादव माठू, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, पार्षद श्री मनोज राजपूत, श्री विवेक सोनू त्रिपाठी, श्री संजीव पोतनीस, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। 

शुभारंभ के अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि अब हमारा शहर स्वच्छ ग्वालियर से डिजीटल ग्वालियर बनने जा रहा हैं। आज विभिन्न ई सुविधाओं का शुभारंभ किया है, निश्चित ही निगम की सुविधाओं का लाभ आमजन घर बैठे ही आसानी से ले सकेगा। उन्होंने एप व निगम की वेबसाइट का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा जिससे ई सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिल सके। कार्यक्रम में महापौर डॉ. सिकरवार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि यह शहर हम सभी का है, शहर को साफ व स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। इसलिए शहर साफ व स्वच्छ रहे इसके लिए स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करें।   

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर की नवीन अपडेट वेबसाइट बनाई गई है। किसी भी निगम के लिए एक अच्छी अपडेट वेबसाइट होना अच्छी बात है। इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ही निगम के कार्यों एवं सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। वेबसाइट में डोर टू डोर वाहन की करंट लोकेशन देख सकते हैं, कि आपके घर पर कितने समय में कचरा वाहन पहुंचेगा। 

स्मार्ट सिटी द्वारा आम नागरिकों की स्वच्छता संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु नवीन स्वच्छता ऐप ‘‘स्वच्छ ग्वालियर’’ तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से नागरिक अपनी समस्या का निराकरण त्वरित करा सकते हैं। इस ऐप पर कचरा या अन्य समस्याओं का फोटो खींचकर डालने से वह जियो टेक फोटो तत्काल संबंधित जेडएचओ एवं एएचओ पर पहुंच जाएगा जिससे कम समय में उस समस्या का निराकरण किया जा सकेगा। इस ऐप को आज प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है। सात दिवस बाद प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।  

अब घर बैठे करें जू, मछलीघर, वोट क्लब की टिकिट बुक

साथ ही निगम के सभी पर्यटन स्थलों गांधी प्राणी उद्यान, मछली घर, वेस्ट टू वंडर पार्क, जियोलॉजिकल म्यूजियम, बोट क्लब के टिकिट की ऑनलाइन बुकिंग हेतु एक्सिस बैंक के सहयोग से ऐप की लॉन्चिंग भी की गई। अब घर बैठे ही आप इन सभी स्थलों का टिकट बुक कर सकते हैं। इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं टिकिट बुक https://tickets.gwaliormunicipalcorporation.org/ 

स्वच्छता वार्ड रैंकिंग जारी, वार्ड 43, 23, 55,54,65 एवं 64 रहे अव्वल 

इस अवसर पर निगम के सभी 66 वार्डों के मध्य स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा रिमोट का बटन दबाकर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति श्री मनोज तोमर ने की। 66 वार्डों के मध्य हुई स्वच्छता प्रतियोगिता को संसाधनों के आधार पर दो ग्रुप ए व बी में बांटा गया। जिसमें ग्रुप ए में प्रथम स्थान पर वार्ड  43, दूसरे स्थान पर वार्ड 55 एवं तीसरे स्थान पर वार्ड 54 रहा। इसके साथ ही ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर वार्ड 23 रहा, दूसरे स्थान पर वार्ड 65 एवं तीसरे स्थान पर वार्ड 64 रहा। इसके उपरांत स्वच्छता में अव्वल आने पर विजयी वार्डों के एएचओ एवं डब्ल्यूएचओ को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र महापौर डॉ. सिकरवार, सभापति श्री तोमर एवं जनप्रतिनिधियों ने दिया। 

15 नवीन डोर टू डोर वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 

शहर की स्वच्छता में लगे डोर टू डोर वाहनों के बेडे में 15 नवीन डोर टू डोर सीएनजी वाहन कों महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज तोमर, जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने हरी झंडी दिखाकर वार्डों के लिए रवाना किया। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार आयेगा। 

वेस्ट टू आर्ट के तहत तैयार किए गए ड्रमों में रोपे पौधे

स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देते हुए महापौर डॉ. सिकरवार, सभापति श्री तोमर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वेस्ट टू आर्ट के तहत तैयार किए गए अनुपयोगी ड्रमों में पौधे लगाए गए। 


Reactions

Post a Comment

0 Comments