कार्य में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल निलंबित ...
चेतकपूरी रोड कांड में सहायक यंत्री पीआईयू शाखा महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल बने बलि का बकरा !
ग्वालियर। चेतकपुरी चौराहा से स्वर्णरेखा तक वाया माधवनगर गेट और बसंत विहार स्ट्रॉम वाटर लाइन निर्माण के बाद चेतकपुरी चौराहे से ऑडिट भवन तक नवीन डामर रोड निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री जल प्रदाय कार्यरत प्रभारी सहायक यंत्री पीआईयू शाखा महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को निलंबित किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय द्वारा जारी आदेशानुसार चेतकपुरी चौराहा से स्वर्णरेखा तक वाया माधवनगर गेट और बसंत विहार स्ट्रॉम वाटर लाइन निर्माण के बाद चेतकपुरी चौराहे से ऑडिट भवन तक नवीन डामर रोड निर्माण कार्य अनुबंधित ठेकेदार से कराया गया जो कि वर्षाकाल के प्रारंभ में ही जगह जगह पर रोड धंसाव हो गया, जिस कारण नवीन निर्मित रोड क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे नगर निगम की छवि धूमिल हुई है तथा उक्त कार्य के निर्माण में उपयंत्री जल प्रदाय कार्यरत प्रभारी सहायक यंत्री पीआईयू शाखा श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जल प्रदाय विभाग नगर निगम ग्वालियर रहेगा।
0 Comments