16 साल से चली आ रही परंपरा को बदला...
हेमंत खंडेलवाल बने MP में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे, लेकिन उनके अध्यक्ष बनते ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही पार्टी की एक परंपरा को भी इस बार बदल दिया है. दरअसल बीजेपी 2009 के बाद से ही मध्य प्रदेश में सांसदों को ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपती आ रही थी. लेकिन करीब 16 साल बाद पार्टी ने एक विधायक को अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है. बीजेपी ने वीडी शर्मा की जगह हेमंत खंडेलवाल को नया अध्यक्ष बनाया है जो बैतूल से विधायक हैं, जबकि वीडी शर्मा खजुराहो से लोकसभा सांसद थे.
दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लगातार सांसदों को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. 2006 में नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि तब वह विधायक थे, लेकिन 2009 में अध्यक्ष रहते हुए पहले वह राज्यसभा सांसद बने थे और बाद में 2009 में ही मुरैना से लोकसभा सांसद बने थे. 2010 तक वह अध्यक्ष रहे. जिसके बाद वीडी शर्मा तक करीब 7 सांसदों ने मध्य प्रदेश बीजेपी की कमान संभाली थी. ऐसे में एक परंपरा सी चल पड़ी थी कि मध्य प्रदेश में बीजेपी अपना अध्यक्ष सांसद को चुन रही थी. लेकिन 16 साल बाद इस परंपरा पर ब्रेक लग गया और पार्टी ने अब विधायक को पार्टी का मुखिया बनाया है.
2009 के बाद से मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से सांसदों को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का एक जो रिवाज चल पड़ा था, उस पर 2025 में ब्रेक लग गया है. जहां पार्टी में अब लंबे समय बाद विधायक संगठन का मुखिया होगा. ऐसे में यह भी राजनीतिक लिहाज से मध्य प्रदेश में बीजेपी का एक अहम बदलाव माना जा रहा है. जहां अब सत्ता और संगठन का मुखिया विधानसभा में एक साथ बैठेंगे और सरकार का पक्ष रखेंगे. दरअसल, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सरकार और सत्ता के बीच समन्यवय बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि इसके पीछे और भी कई वजह हो सकती है. लेकिन जब हेमंत खंडलेवाल का नाम सामने आया है तो यह रिवाज मध्य प्रदेश की सियासत में चर्चा में बना हुआ है.
0 Comments