अलग-अलग सीमांत मुख्यालयों से आयी कुल 11 टीमें ले रही हैं भाग...
BSF में 46वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के तत्वाधान में दिनांक 22 से 26 जुलाई 2025 तक 46वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के अलग-अलग सीमांत मुख्यालयों से आयी कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें पूर्वी कमान से दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम सीमांत की टीमें एवं पश्चिमी कमान से जम्मू, कश्मीर, पंजाब, राजस्थान तथा गुजरात सीमांत की टीमें शामिल है। इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के कुल 355 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
सीमा सुरक्षा बल के इस 46वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का उद्देश्य न केवल जवानों को उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करना है बल्कि इसका उद्देश्य जवानों के नियमित दिनचर्या की एकरसता को तोड़ना व सीमा प्रहरियों के बीच गर्व और उपलब्धि की भावना पैदा करना भी है। गौर तलब है कि सीमा सुरक्षा बल में खेल गतिविधियों को एक महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में देखा जाता रहा है और इसको बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाता रहा है। बी.एस.एफ के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिये कठिन परिस्थितियों में डटे रहते है और इस तरह की परिस्थितियों से मानसिक और शरीरिक रूप से निपटने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हर स्तर पर किया जाता रहा है।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बडे ही जोश और हर्षोउल्लास के साथ दिनांक 22 जुलाई 2025 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर, ग्वालियर में शाम 04:30 बजे मुख्य अतिथि डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस, एडीजी / निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर के द्वारा किया गया । महोदय ने अवगत कराया कि वर्ष 2029 में Police & Fire Games का आयोजन भारत में किया जायेगा । इस दिशा में अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने हेतु अभी से ही प्रयास किये जाए। साथ यह भी सूचित किया कि माननीय प्रधान मंत्री के द्वारा भारत में वर्ष 2036 में देश में पहली बार ओलंपिक खेलों के आयोजन हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। इस दिशा में जुड़कर जरूरी कार्य अभी से किए जाए।
इस अवसर पर अकादमी टेकनपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान भी शामिल हुये। उद्घाटन के दौरान 800 मीटर दौड़ तथा 100 मीटर मुख्य दौड़ का आयोजन किया गया। 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आरक्षक अजय कुमार, सीमांत मुख्यालय- उत्तर बंगाल तथा 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर आरक्षक आर हिमालय चंद्रकांत, सीमांत मुख्यालय- कश्मीर रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं का पदक अलंकरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। यह प्रतियोगिता आगामी चार दिनों (26 जुलाई 2025) तक चलेगी, जिसके दौरान खिलाड़ियों का उत्साह और जोश देखने लायक होगा।
0 Comments