G NEWS 24 : ग्वालियर में पुलिस को मिले 94 संदेही बांग्लादेशी !

आवश्यकता पड़ी तो गिरफ्तार कर देश के बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी...

ग्वालियर में पुलिस को मिले 94 संदेही बांग्लादेशी !

ग्वालियर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी है। इसी दौरान केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उन पर कार्यवाही के निर्देश दिये है। इस निर्देश के बाद एमपी पुलिस और इंटेलीजेंस ने अभियान चलाया है। जांच में राज्य के 6 शहरों ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इन्दौर, कटनी और शाजापुर में 386 संदेहास्पद लोग पाये गये है। जो बंगला, बिहार और असम से आकर यहां रहने लगे हैं। इन लोगों ने स्वयं को भारतीय नागरिक बताने के लिये दस्तावेज दिखाये हैं। 

लेकिन पुलिस को शक है कि इनमें से कुछ दस्तावेज फर्जी हो सकते हैं। अब पुलिस की 6 टीमों बंगाल, बिहार और असम के 27 अलग-अलग शहरों में भेजी गयी है। जहां इन लोगों ने अपने पते बताये हैं। टीमें वहां जाकर दस्तावेजों की सच्चाई की जांच कर रही है। अगर किसी ने दस्तावेज फर्जी पाये गये तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आवश्यकता पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार कर देश के बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। 

मामले में सीएसपी रोबिन जैन ने ग्वालियर की स्थिति को लेकर बताया कि कुछ दिन पूर्व से यह जांच चल रही है कि ग्वालियर में बंगाल, बिहार व असम के लोग रह रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके दस्तावेज जांचे गए हैं। अब इन लोगों ने जो दस्तावेज दिए हैं, उनकी जांच के लिए टीमें संबंधित शहरों में भेजी गई हैं। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, तब तक आगे कुछ कहना संभव नहीं है। जिन संदेही लोगों की पहचान हुई है, उनमें ज्यादातर मुस्लिम समुदाय से हैं। ये लोग कुछ साल पहले मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में आकर बस गए थे। अब इनकी पूरी सूची बन चुकी है, और जांच चल रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments