ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया का संपर्क टूटा...
भारी बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर, 17 गांवों में अलर्ट जारी !
ग्वालियर। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते बांध भर गए। नदी व बरसाती नाले उफान पर है। पार्वती नदी में बाढ की स्थिति को देखते हुए भितरवार के 17 गांव में अलर्ट जारी किया है। नदी से दूर रहने के लिए मुनादी भी की है। खेडा बस्ती के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा क्योंकि यह गांव पार्वती नदी के डूब क्षेत्र में है। सिंघ नदी में भी पानी बढ गया है। सिंध नदी पर बढगोर के पुल की एप्रोच रोड टूट गई। ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया का संपर्क टूट गया जिस वजह से रोड को बंद कर दिया है।
दरअसल शिवपुरी क्षेत्र में हुई बारिश से अपर ककैटो के गेट खुल गए हैं। यह पानी हरसी में पहुंचा है। हरसी के वेस्ट वीयर पर 3.80 फीट पानी चल रहा है। इससे पार्वती नदी में उफान आ गया है। नदी में बने रपटा डूब गए। रात में नदी में पानी बढ़ सकता है। सोमवार को मुनादी की गई। उधर मढ़ीखेड़ा व मोहनी सागर गेट खुलने से सिंध नदी भी उफान पर है। धूमेश्वर पर नदी में उफान आ गया। धूमेश्वर मंदिर पर नदी देखने के लिए लोग पहुंचे।
0 Comments