G NEWS 24 : हजार बिस्तर अस्पताल के बाहर यातायात को बाधित करने वाले हाथ ठेलो पर की कार्यवाही

यातायात पुलिस कम्पू ने नगर निगम मदाखलत टीम के साथ मिलकर...

हजार बिस्तर अस्पताल के बाहर यातायात को बाधित करने वाले हाथ ठेलो पर की कार्यवाही

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी व उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो एवं यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालो के विरुद्ध मदाखलत टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की मुहिम लगातार जारी हैं। हजार बिस्तर अस्पताल के गेट के दोनो ओर रोड़ एवं फुटपाथ पर हाथ ठैले लगाकर व्यवसाय करने वाले संचालको के विरूध्द यातायात पुलिस कम्पू और मदाखलत टीम की संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। 

इस कार्यवाही के दौरान सुगम यातायात को बाधित करने वाले हाथ ठेलो पर कार्यवाही कर जप्त किया गया और जप्त किये गये हाथ ठेलो को थाना यातायात कम्पू पर रखा गया है। जिन्हे नगर निगम की वैधानिक जुर्माना के बाद छोड़ा जावेगा। उक्त कार्यावाही के दौरान हाथ ठेलो का संचालन करने वालो को हिदायद दी गई कि रोड़/फुटपाथ पर ठेले द्वारा न लगाये ,यातायात को व्यवस्थित रूप से चलने दे। 

इसी क्रम में हजार अस्पताल के वाहर अवैध रूप से खडी होने वाले एम्बुलेंस वाहनो के विरूध्द कार्यवाही कर उन्हे जप्त कर थाना लाया गया जिन्हे मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर छोड़ा जावेगा। इस प्रकार की मुहिम मदाखलत टीम के साथ यातायात पुलिस कम्पू की जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना यातायात कंपू प्रभारी निरी धनंजय शर्मा ,सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर, नगर निगम मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं थाना यातायात  कंपू से अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments